राहुल गांधी की वजह से गिर गया 250 रुपये का दूध, दर्ज की गई शिकायत
क्या है खबर?
बिहार के समस्तीपुर में एक अजोबीगरीब मामला सामने आया है। यहां के एक स्थानीय निवासी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता का नाम मुकेश चौधरी है, जिसने आरोप लगाया कि राहुल की वजह से उसके दूध की बाल्टी गिर गई, जिससे उसे 250 रुपये का नुकसान हुआ।
चौधरी ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ देशद्रोह से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा चलाने की मांग की।
शिकायत
क्या है पूरा मामला?
रोसूरा के सोनूपुर निवासी चौधरी ने बताया कि जब उसने राहुल के भारत राज्य के खिलाफ लड़ाई वाला बयान सुना तो उसे झटका लग गया।
उसी समय उसके हाथ से दूध से भरी बाल्टी गिर गई, जिसमें 5 किलो दूध था,जिसकी कीमत 250 रुपये थी।
उसने बताया कि कांग्रेस नेता का बयान सुनकर उसे सदमा लगा है। इसके बाद रोसरा उप-मंडल के सिविल कोर्ट में उसने शिकायत दर्ज की।
कोर्ट ने शिकायत स्वीकार की या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली।
घटना
राहुल गांधी के किस बयान को लेकर जताई जा रही आपत्ति?
दिल्ली में 15 जनवरी को कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन पर राहुल के बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा समेत अन्य दल राहुल को घेर रहे हैं।
उद्घाटन पर राहुल ने कहा था कि कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से ही नहीं बल्कि इंडियन स्टेट से भी है, भाजपा-RSS ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर रखा है।
असम में भी राहुल के खिलाफ शिकायत दी गई है।