विद्या बालन की 'नीयत' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
क्या है खबर?
विद्या बालन की 'नीयत' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
अनु मेनन के निर्देशन में तैयार हुई 'नीयत' ने 7 जून (शुक्रवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।
इस समीक्षकों और दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल, 'नीयत' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई।
नीयत
फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'नीयत' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं।
'नीयत' एक मर्डर-मिस्ट्री है, जिसमें नीरज काबी, राम कपूर, शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, मीता वशिष्ठ और प्राजक्ता कोली जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में विद्या ने मीरा राव नाम की महिला का किरदार निभाया है।