Page Loader
उर्वशी रौतेला ने पहना लाखों का गाउन, इतने में आ जाए एक फ्लैट

उर्वशी रौतेला ने पहना लाखों का गाउन, इतने में आ जाए एक फ्लैट

Dec 13, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइलिश अंदाज और महंगी ड्रेसेज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर से एक फोटोशूट करवाया है, जिसे लेकर वह फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, इस फोटोशूट के दौरान उनके खबरों में आने की वजह उनके गाउन की कीमत है। कोई भी आम परिवार इतने में एक 2BHK फ्लैट खरीद सकता है।

कीमत

उर्वशी ने पहना 25 लाख रुपये का गाउन

उर्वशी ने यह फोटोशूट रेगिस्तान में करवाया है। जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उन्होंने यह फोटोशूट सोल नाम की मैगजीन के लिए करवाया है। इसमें उन्होंने ओरेंज कलर का फ्रील वाला गाउन पहना है। उर्वशी का यह गाउन जितना दिलकश दिख रहा है इसकी कीमत भी उतनी ही जबरदस्त है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह गाउन करीब 25 लाख रुपये है। इसे खरीदने से पहले किसी को भी अपनी जेब पर जरूर ध्यान देना होगा।

लुक

उर्वशी ने डार्क मेकअप से पूरा किया लुक

उर्वशी ने इस लुक को पूरा करने के लिए इसके साथ लिप शेड और मेकअप काफी हैवी रखा है। इसके अलावा सिर्फ हाथ में एक ब्रेसलेट पहना है। हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल कर मैसी रखा है। इस पूरे फोटोशूट में उर्वशी ने अपनी हॉटनेस का जादू भरपूर बिखेरे है। फैंस उनके इस अवतार को भी काफी पसंद कर रहे हैं। उर्वशी के इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए उर्वशी रौतेला का फोटोशूट

महंगी ड्रेसेज

पहले भी महंगी ड्रेस के कारण सुर्खियों में आईं उर्वशी

गौरतलब है कि उर्वशी इससे पहले भी कई बार अपनी महंगी ड्रेसेज के कारण सुर्खियों में आ चुकी हैं। पिछली बार वह एक अरब फैशन वीक के दौरान इजिप्ट की रानी बनी थी। जिसके लिए उन्होंने पांच मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के अनुसार 37 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का गोल्डन गाउन पहना था। जबकि इसके अलावा वह नेहा कक्कड़ की शादी में 55 लाख रुपये का लहंगा पहनकर पहुंची थी। जो काफी सुर्खियों में रहा।

वर्क फ्रंट

इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला की फिल्मों पर बात की जाए तो पिछली बार उन्हें 'वर्जिन भानूप्रिया' नाम की एक फिल्म में देखा गया था। जिसमें उनके अलावा गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह जैसे सितारों ने भी अहम किरदार निभाया था। सिनेमाघर बंद रहने की वजह से उनकी यह भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हुई थी। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'ब्लैक रोज' की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रही हैं। उनकी यह फिल्म तेलुगु भाषा में बनाई जा रही है।