ये मशहूर सिंगर हर साल कराता है अपनी 18 साल की बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट
आमतौर पर वर्जीनिटी टेस्ट, रेप जैसे संगीन अपराध की सच्चाई जानने के लिए किया जाता है। लेकिन एक बाप अपनी बेटी का वर्जीनिटी टेस्ट कराए, ऐसा शायद ही आपने कभी सुना होगा। भारत जैसे देश में तो बाप अपने बच्चों से सेक्स जैसे मुद्दों पर बात तक नहीं करते हैं, लेकिन अमेरिका में यह आम बात है। हाल ही में एक अमेरिकी गायक ने खुलासा किया है कि वह अपनी बेटी का हर साल वर्जीनिटी टेस्ट कराता है। आइए जानें।
अमेरिकी गायक ने इंटरव्यू में किया खुलासा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम किसी और की नहीं बल्कि मशहूर अमेरिकी रैपर-एक्टर टीआई ( T.I.) की बात कर रहे हैं। उन्होंने 'लेडिज लाइक अस' पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया। इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे के बारे में भी बात की। दरअसल, 39 वर्षीय टीआई से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी बेटियों से सेक्स के विषय पर खुलकर बात की है, तो उनका जवाब हैरान करने वाला था।
16वें जन्मदिन के बाद कराया था वर्जीनिटी टेस्ट
टीआई ने बताया कि वह अपनी बेटियों से इस पर न केवल बात करते हैं, बल्कि वह हर साल उनका वर्जीनिटी टेस्ट भी कराते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी डीजेह हैरिस 18 साल की हैं और अभी कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं। डीजेह के 16वें साल की जन्मदिन पार्टी के बाद टीआई ने उनके दरवाज़े पर एक नोट चिपका दिया था, जिस पर लिखा था, 'कल 09:30 बजे स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास चलना है।'
टीआई ने डॉक्टर से पूछी सीधी-सीधी बात
मरीज़ की अनुमति के बिना डॉक्टर किसी और के साथ रिपोर्ट शेयर नहीं कर सकते हैं, इसलिए टीआई ने बेटी को भी डॉक्टर के केबिन में बुलाया। डॉक्टर ने उस समय उन्हें बताया कि सेक्स के अलवा भी कई अन्य वजहों से हाइमन टूट सकता है। इसमें साइकिल चलाना, हॉर्स राइडिंग और अन्य शारीरिक गतिविधियाँ हैं। इसके बाद टीआई ने कहा कि इनमें से कोई काम उनकी बेटी नहीं करती, इसलिए वे जो जानना चाहते हैं केवल वही बताइए।
ये बताई वर्जीनिटी टेस्ट कराने के पीछे की वजह
टीआई केवल यह जानना चाहते थे कि उनकी बेटी वर्जिन है या नहीं। उन्होंने अपनी बेटी का वर्जीनिटी टेस्ट कराने के पीछे वजह बताई कि बड़ी होने के बाद उनकी बेटी उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद कहेगी कि उसके पिता उसका कितना ध्यान रखते थे। वहीं, इंटरव्यू लेने वाले ने टीआई की बेटी को उनकी इस हरकत पर 'क़ैदी' तक कह दिया। इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि वो दूसरे पैरेंट्स के लिए गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं।
लड़के और लड़कियों में अंतर करते हैं टीआई!
इसके अलावा टीआई ने यह भी ख़ुलासा किया कि उनका बेटा अभी केवल 15 साल का है और अभी से सेक्सुअली एक्टिव है। हालाँकि, उन्हें बेटे की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि वह एक लड़का है। इससे साफ-साफ पता चलता है कि टीआई भले ही एक स्टार हैं, लेकिन उनकी सोच काफी पिछड़ी हुई है। अमेरिका जैसे विकसित देश का हिस्सा होने के बावजूद वो लड़के और लड़कियों में इस तरह अंतर करते हैं।