LOADING...
रेखा का पुराना इंटरव्यू वायरल, बोलीं- मैं महिला से शादी क्यों नहीं कर सकती?
महिला से रिश्ते की खबरों के बीच रेखा का पुराना इंटरव्यू वायरल

रेखा का पुराना इंटरव्यू वायरल, बोलीं- मैं महिला से शादी क्यों नहीं कर सकती?

Jul 24, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

पिछले कई दिनों से मशहूर अभिनेत्री रेखा चर्चा में हैं। पिछले दिनों यह खबर आग की तरह फैल गई कि रेखा अपनी मैनेजर फरजाना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं। अब इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने न चाहते हुए भी लोगों को फिर उनके इस रिश्ते पर चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया है। इस इंटरव्यू में रेखा ने महिला से शादी करने की बात पर चुप्पी तोड़ी थी।

प्रतिक्रिया

दोबारा शादी करने पर रेखा ने दिया ये जवाब

रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा चली नहीं। कहा जाता है कि उनके पति ने उसी साल आत्महत्या कर ली थी। चैट शो में सिमी ग्रेवाल ने रेखा से पूछा था कि क्या वह दोबारा शादी करेंगी? इस पर रेखा ने जो जवाब दिया, उससे सिमी भी दंग रह गईं। उन्होंने कहा, "तुम्हारा मतलब है किसी मर्द से।" फिर सिमी बोलीं, "जाहिर है.. महिला से नहीं।" इस पर रेखा तुरंत बोलीं, "क्यों नहीं..?"

दो टूक

सिमी की इस बात पर भी किया रेखा ने कटाक्ष

रेखा ने आगे कहा, "मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। अब तो मैंने खुद से, अपने पेशे से और अपने प्रियजनों से शादी कर ली है। मैं स्वार्थी नहीं हूं।" इसके अलावा सिमी ने कहा था कि अगर एक महिला सुरक्षित महसूस करती है तो इसका मतलब है कि पुरुष ने उसे वो सुरक्षा दी है। इस पर रेखा ने उन्हें टोकते हुए कहा, "नहीं, इसका मर्द से काेई लेना-देना नहीं है। ये सब महिला पर निर्भर करता है।"

Advertisement

इजहार-ए-इश्क

अमिताभ से प्यार बिल्कुल है- रेखा

सिमी ने रेखा से यह भी पूछा कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है? रेखा बोलीं, "बिलकुल है। यह तो मूर्खतापूर्ण सवाल है। आज तक मुझे ऐसा कोई आदमी, औरत, बच्चा, बूढ़ा नहीं मिला, जो उनसे दीवानों की तरह प्यार नहीं करता हो तो मैं कैसे बच सकती हूं? जब सिमी ने पूछा कि क्या उन्होंने विनोद मेहरा से शादी की तो रेखा बोलीं, "नहीं। जैसे मेरी शादी फारूक अब्दुल्ला से हुई थी? कोई कुछ भी कह सकता है।"

Advertisement

चर्चा

रेखा और फरजाना का रिश्ता बना चर्चा का विषय

पिछले दिनों यह चर्चा तेज हो गई कि रेखा के अपनी मैनेजर फरजाना से काफी नजदीकी रिश्ते हैं। फरजाना परछाई की तरह हर वक्त उनके साथ रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरजाना पहले रेखा की हेयर ड्रेसर हुआ करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा होता चला गया और रेखा ने उन्हें हेयर ड्रेसर से अपनी मैनेजर बना लिया। कहा तो यह भी जाता है कि रेखा से मिलने के लिए पहले फरजाना से इजाजत लेनी पड़ती है।

Advertisement