Page Loader
रवीना टंडन इस अभिनेता के प्यार में करने वाली थीं आत्महत्या, खूब उड़ीं अफेयर की खबरें
इस अभिनेता के प्यार में आत्यहत्या करने वाली थीं रवीना टंडन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@officialraveenatandon)

रवीना टंडन इस अभिनेता के प्यार में करने वाली थीं आत्महत्या, खूब उड़ीं अफेयर की खबरें

Oct 26, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रवीना टंडन 90 के दशक में बड़े पर्दे पर राज करती थीं और अपने करियर की दूसरी पारी में OTT पर अपना दमखम दिखा रही हैं। 26 अक्टूबर को रवीना अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी पेशेवर जिंदगी के अलावा रवीना अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने 22 फरवरी, 2004 को अनिल थडानी के साथ शादी की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं रवीना अभिनेता अजय देवगन के प्यार में आत्यहत्या करने वाली थीं।

किस्सा

अजय ने बताया था 'पब्लिसिटी स्टंट'

एक समय ऐसा था, जब रवीना का नाम अजय के साथ जुड़ा। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है, जिनमें एक नाम 'दिलवाले' का है। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूजे से प्यार करे लगे। हालांकि, यह रिश्ता चला नहीं। जब दोनों अलग हुए तो रवीना ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जब ये खबरें आने लगीं थी तो अजय ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।

अक्षय

रवीना की अक्षय कुमार संग हो गई थी सगाई!

अजय के अलावा रवीना का नाम अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ा है। एक वक्त ऐसा था, जब दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में छाए रहते थे। अक्षय-रवीना एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और फिर इन्होंने शादी का फैसला लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय रवीना की सगाई तक हो गई थी, लेकिन अचानक किसी कारण दोनों की राहें जुदा हो गईं। इसके बाद अक्षय ने ट्विंकल खन्ना और रवीना ने अनिल से शादी कर ली।