Page Loader
रकुल प्रीत सिंह के इस बैग पर टिकीं सबकी निगाहें, कीमत 2 लाख रुपये से अधिक
रकुल प्रीत सिंह के के इस बैग पर टिकीं सबकी निगाहें (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह के इस बैग पर टिकीं सबकी निगाहें, कीमत 2 लाख रुपये से अधिक

Jan 23, 2024
07:53 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, अभिनेत्री को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान रकुल के सफेद और काले रंग के शानदार बैग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फ्री प्रेस जनर्ल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल के इस बैग की कीमत लगभग 2.9 लाख रुपये है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

रकुल

तमिल फिल्म 'अयलान' में नजर आ रहीं रकुल

रकुल को इन दिनो तमिल फिल्म 'अयलान' में देखा जा रहा है। आर रविकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म सिवकार्थिकेयन, शरद केलकर और ईशा कोप्पिकर भी हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'अयलान' के बाद रकुल फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएंगी। यह फिल्म 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' की दूसरी किस्त है। इसमें कमल हासन, काजल, प्रिया भवानी शंकर और अग्रवाल सिद्धार्थ भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।