Page Loader
केआरके का अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप, कहा- मुझे मारने की कोशिश कर रहा 
केआरके का अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप (ट्विटर/@kamaalrkhan)

केआरके का अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप, कहा- मुझे मारने की कोशिश कर रहा 

Jun 09, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

अभिनेता और खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने ऊल-जलूल बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। वो सलमान खान से लेकर टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक के बारे में बयानबाजी कर चुके हैं। अब उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार पर निशाना साधा है और उनपर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। केआरके का दावा है कि खिलाड़ी कुमार ने उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं।

बयान

अक्षय कैनेडियन है, भारतीय नहीं- केआरके

केआरके ने लिखा, 'बॉलीवुड में सच बोलने का मतलब है, जान से हाथ धोना। सुशांत सिंह राजपूत ने भी सच बोला था और गया ऊपर। अब अक्की (अक्षय) मुझे मारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मैं मरते दम तक कहूंगा की अक्षय कैनेडियन है, भारतीय नहीं।' अक्षय ने 90 के दशक में करियर के बुरे दौर के कारण कनाडा जाने का फैसला लिया था। हालांकि, कुछ दिनों पहले अक्षय ने कहा था कि वह कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट