
कैटरीना कैफ ने पहनी लगभग 3 लाख रुपये कीमत की ड्रेस, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी साउथ के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति के साथ बनी है। दोनों सितारों को साथ में पहली बार देखा जाएगा।
निर्माताओं ने 4 जनवरी को मुंबई में 'मैरी क्रिसमस' के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जहां कैटरीना बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं।
दरअसल, कैटरीना ने लाल रंग की बहुत खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत लाखों में है।
कैटरीना
यहां जानिए कैटरीना की ड्रेस की कीमत
कैटरीना की इस ड्रेस ने हर शख्स का ध्यान खींच लिया। अब हर कोई इसकी कीमत जानने के लिए बेताब है।
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी इस ड्रेस की कीमत 2.83 लाख रुपये है।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मैरी क्रिसम' की कहानी क्रिसमस की रात के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो कैटरीना और विजय की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है।
यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Katrina at #MerryChristmas press conference #KatrinaKaif ❤️🔥❤️♥️ pic.twitter.com/0s3TAr6DfX
— Katy🦋imane.FREE🇵🇸 (@kat16kaif) January 4, 2024