
अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का आज यानी 14 मार्च को निधन हो गया है। वह 83 साल के थे।
पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे और उम्र से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे।
देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में होगा।
बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए पहुंच सकते हैं।
निधन
देब मुखर्जी ने इन फिल्मों में किया काम
अयान के पिता सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा के आयोजन में भी बड़ी भूमिका निभाते थे। यह मुंबई का मशहूर दुर्गा पूजा समारोह है, जिसमें हर साल काजोल, रानी मुखर्जी, रुपाली गांगुली और तनीषा जैसे सितारे शामिल होते हैं।
देब ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया था। 'अभिनेत्री', 'दो आंखें', 'बातों बातों में', 'कमीने', 'गुदगुदी' और अन्य उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शामिल हैं।
बता दें देब, आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
#RaniMukerji's Father #RamMukerji Passes Away At The Age Of 84. #RIP 🙏 pic.twitter.com/fjq3DBwXhS
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) October 22, 2017