
अनुपम खेर हैं इतनी संपत्ति के मालिक, जानिए उनका गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के बड़े सितारों में से एक हैं। हालांकि, इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है।
अनुपम ने अपने लंबे करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। यही वजह है कि उन्होंने अपने दम पर खुद के लिए एक लग्जरी जिंदगी बनाई है।
7 मार्च को अनुपम अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए ऐसे में हम आपको उनकी संपत्ति के बार में बताने जा रहे हैं।
संपत्ति
अनुपम की सालाना आय हैं 30 करोड़ रुपये
DNA के अनुसार, अनुपम 581 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी सालाना आय करीब 30 करोड़ रुपये है।
अनुपम एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये लेते हैं। फिल्मों के अलावा वह सोशल मीडिया, विज्ञापन और निजी निवेश से भी कमाई करते हैं।
अनुपम के मुंबई में दो बंगले हैं। उनका एक बंगला अंधेरी में स्थित है, वहीं दूसरा घर जुहू में है।
इन दोनों बंगलों की कीमत 5-5 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कार कलेक्शन
अनुपम के पास हैं ये लग्जरी गाड़ियां
अनुपम फिल्मों में अभिनय करने के अलावा एक निर्माता और निर्देशक भी हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का ऐलान किया है।
इसमें अनुपम अभिनय भी करेंगे और इसके निर्देशन की कमान भी उन्हीं के हाथ पर है।
कार कलेक्शन की बात करें तो अनुपम के पास मर्सिडीज बेंज S350 (1.39 करोड़ रुपये), मर्सिडीज बेंज GLS 350 (88.18 लाख रुपये), BMW 5 सीरीज (55.99 लाख रुपये) और लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन (3 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।