Page Loader
अनन्या पांडे ने पहनी लगभग 2 लाख रुपये की ड्रेस, तस्वीरें हुई वायरल
अनन्या पांडे ने पहनी लगभग 2 लाख रुपये की ड्रेस (तस्वीर: इंस्टा/@ananyapanday)

अनन्या पांडे ने पहनी लगभग 2 लाख रुपये की ड्रेस, तस्वीरें हुई वायरल

May 03, 2024
09:04 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के साथ फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे प्रशंसकों के लिए नजरें हटाना मुश्किल है। सामने आई तस्वीरों में अनन्या को काले रंग की ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है। उनकी अदाएं वाकई काबिले-तारीफ है। अब हर कोई उनकी इस ड्रेस की कीमत जानना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनन्या की इस ड्रेस की कीमत 1.99 लाख रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

अनन्या

ये हैं अनन्या की आगामी फिल्में

अनन्या को आखिरी बार 'खो गए हम कहां' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। इन दिनों अनन्या अपनी आगामी फिल्म 'कंट्रोल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं। इसके अलावा अनन्या, अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ फिल्म 'शंकरा' में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी चेट्टूर शंकरन नायर के परपोते रघु पलाट और पत्नी पुष्पा पलाट द्वारा लिखी गई किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है।