डार्ट्ज प्रोम्ब्रॉन का स्पेशल एडिशन पेश, सोने की कोटिंग के साथ अपडेट हुई है बुलेटप्रूफ SUV
दिग्गज कार निर्माता डार्ट्ज मोटर्ज कंपनी ने वैश्विक कार बाजारों के लिए अपनी लिमिटेड एडिशन प्रोम्ब्रॉन SUV को द डिक्टेटर अलादीन वेरिएंट में पेश कर दिया है। इस गोल्डन SUV को खासतौर पर फिल्म 'द डिक्टेटर' के कैरेक्टर एडमिरल जनरल अलादीन को सम्मान देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कार मर्सिडीज-मेबैक GLS पर आधारित है और इसमें असली सोने की कोटिंग की गई है। आइये इस बेहतरीन गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है प्रोम्ब्रॉन SUV का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इस बुलेटप्रूफ कार को आकर्षक डिजाइन दिया गया है और इसमें गोल्ड-प्लेटेड आर्मर्ड बॉडी पैनल, LED हेडलाइट्स, रूफ-माउंटेड फॉग लाइट्स, बड़ा वर्टिकल-स्लैटेड ग्रिल, वाइड एयर डैम और एक मस्कुलर बोनट दिया गया है। SUV के किनारों पर ORVMs, बुलेटप्रूफ खिड़कियां, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन के आकर्षक LED टेललाइट्स और रूफ-माउंटेड स्पॉयलर दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक प्रदान करते हैं।
पावरफुल 4.0-लीटर इंजन के साथ आएगी गाड़ी
लिमिटेड एडिशन वाली प्रोम्ब्रॉन SUV में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 800hp की पावर और 1000Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसमें 7-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है। यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 3.8 सेकेंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है।
प्रोम्ब्रॉन SUV के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो प्रोम्ब्रॉन SUV में लेदर सीट्स के साथ एक शानदार केबिन दिया गया है। साथ ही इसके डैशबोर्ड पर वुडेन एक्सेंट, दरवाजे के पैनल और सेंट्रल कंसोल पर सोने के बटन, बायोमेट्रिक एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। इस SUV में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग उपलब्ध हैं।
क्या होगी इस कार की कीमत?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह एक लिमिटेड एडिशन SUV है और कंपनी इसकी केवल 10 यूनिट्स की बनाएगी। वहीं, इस स्पेशल एडिशन की कीमत लगभग 8.25 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है।
इसी महीने लॉन्च हुई है बुलेटप्रूफ रेजवानी वेंजेंस कार
हाल ही में रेजवानी मोटर्स ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी नई वेंजेंस SUV लॉन्च की है। इस कार को चार पहियों वाले टैंक की संज्ञा दी गई है। इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर आराम से चलाया जा सकता है। इसमें बुलेटप्रूफ बॉडी पैनल और आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स से लैस शानदार केबिन भी दिया गया है। अमेरिकी ऑटो निर्माता कंपनी रेजवानी मोटर्स इसमें वैकल्पिक सैन्य सुरक्षा उपकरणों के तौर पर बुलेटप्रूफ ग्लास और रन-फ्लैट टायर भी प्रदान करती है।