Page Loader
बेटी को कार में छोड़कर सेक्स करने चली गई महिला, बच्ची की मौत

बेटी को कार में छोड़कर सेक्स करने चली गई महिला, बच्ची की मौत

Mar 22, 2019
10:04 pm

क्या है खबर?

पूर्व पुलिस अधिकारी केसी बार्कर पर सोमवार को उनकी बेटी की मौत का आरोप लगाया गया था। यह घटना उनकी लापरवाही की वजह से तीन साल पहले हुई थी, जब बार्कर बच्ची को पुलिस की गाड़ी में छोड़कर भूल गईं और दूसरी जगह जाकर सेक्स कर रही थीं। 29 वर्षीया केसी दोषी ठहराए जानें के बाद से ज़मानत पर थीं, जिन्हें हाल ही में गिरफ़्तार किया गया है। सज़ा का ऐलान 01 अप्रैल, 2019 को किया जाएगा।

सज़ा

अभियोजकों ने की है 20 साल की सज़ा की माँग

यह घटना 20 सितंबर, 2016 की है। बार्कर द्वारा आरोपों को स्वीकार करने के बाद हैरिस काउंटी सर्किट जज लैरी बोर्गिस ने उनसे कहा, "मुझे पता नहीं कि मैं कभी आपके साथ ऐसा कुछ कर सकता हूँ जो आपके द्वारा पहले से किए गए अनुभव से भी बदतर हो। आप हमेशा के लिए अपने मन की जेल में फंस जाएँगी।" बार्कर ने दूसरी डिग्री की सज़ा से परहेज़ किया और अभियोजकों ने 20 साल की सज़ा की माँग की है।

घटना

पुरे चार घंटे तक कार में फंसी रही बच्ची

उस दिन मिसिसिपी का मौसम काफ़ी गर्म था और बार्कर ने अपनी 3 साल की बेटी चेयने हायर को कार में ही बंद कर दिया था। उसके बाद वो अपने सुपरवाइजर क्लार्क लेडनर के घर सेक्स के लिए गईं। कार का AC भी ख़राब हो चुका था, इसके बाद भी बार्कर ने AC को चालू कार दिया, जिससे अंदर तापमान बहुत ज़्यादा बढ़ गया। ऐसे ही भयंकर गर्मी वाले माहौल में चेयने चार घंटे तक कार में बंद रही।

जानकारी

बच्चे को भूलकर बार्कर सो गई लेडनर ने घर पर

बार्कर बच्चे को भूलकर लेडनर के घर पर ही सो गई थीं। जब वह पहुँची तो चेयने बेहोश हो चुकी थी और उसके शरीर का तापमान 107 डिग्री तक पहुँच गया था। इस घटना के बाद बार्कर और लेडनर दोनों को निकाल दिया गया।

बयान

बच्ची के पिता ने ज़ाहिर किया अपना दुःख

इस बीच चेयने के पिता रेयान हायर ने संवाददाताओं से कहा, "हर बार जब मैं अपनी आँखें बंद करता हूँ, तो मैं उसकी पीड़ा को देखता हूँ और फिर मैं उसे इस ताबूत में लिटाते हुए देखता हूँ।" अपनी बेटी की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गए हायर ने आगे कहा, "मैं अभी भी उसे मुस्कुराता हुआ देख रहा हूँ। मेरे दिमाग में उसकी हँसी है। उसकी मुस्कान और हँसी अब दर्द और पीड़ा में बदल गई है।"

पहले की घटना

इससे पहले 2015 में बेटी को एक स्टोर में छोड़ दिया था बार्कर ने

दूसरी तरफ लेडनर ने अपने बचाव में अधिकारियों से कहा कि उसे पता नहीं था कि कार में बार्कर की बच्ची थी। यह पहली बार नहीं था जब बार्कर ने लापरवाही दिखाई थी। इससे पहले अप्रैल 2015 में बार्कर ने गल्फ़पोर्ट के पास एक दुकान पर चेयने को छोड़ दिया था। घटना के बाद बाल कल्याण अधिकारियों ने बच्ची को अस्थायी रूप से लिया था और पुलिस ने बार्कर को बिना वेतन एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था।