Page Loader
स्टार फुटबॉलर डियोगो जोटा की सड़क हादसे में हुई मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
डियोगो जोटा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई (तस्वीर: एक्स/@DiogoJota18)

स्टार फुटबॉलर डियोगो जोटा की सड़क हादसे में हुई मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी

Jul 03, 2025
02:35 pm

क्या है खबर?

स्पेन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने फुटबॉल जगत को झकझोर कर रख दिया है। लिवरपूल FC और पुर्तगाल फुटबॉल टीम के स्टार स्ट्राइकर डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे की इस हादसे में मौत हो गई है। हादसा जामोरा के पास A-52 हाईवे पर हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर जल उठी। जोटा ने महज 10 दिन पहले ही अपनी लंबे समय से साथी रही रूते कार्डोसो से शादी की थी। शादी पुर्तगाल के पोर्तो शहर में हुई थी।

रिपोर्ट्स

कैसे हुई घटना? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोटा और उनके भाई आंद्रे लैंबॉर्गिनी कार में यात्रा कर रहे थे, जो तेज रफ्तार में एक वाहन को ओवरटेक करते समय टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गई। गाड़ी सीधे सड़क से नीचे उतरी और देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई। दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आग आसपास की घास और पेड़ों तक फैल गई। इमरजेंसी टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

भाई

जोटा के भाई भी थे फुटबॉलर 

जोटा के छोटे भाई आंद्रे सिल्वा भी फुटबॉल खेलते थे। 25 वर्षीय आंद्रे पुर्तगाल की दूसरी लीग में पेनाफिएल क्लब के लिए खेलते थे। वहीं, जोटा ने हाल ही में लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने जून में नेशंस लीग फाइनल में स्पेन फुटबॉल टीम के खिलाफ पुर्तगाल की जीत में भी योगदान दिया था। उस टूर्नामेंट में उनके साथी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी थे।

क्लब

लिवरपूल में ऐसा था जोटा का प्रदर्शन 

जोटा ने साल 2020 में वॉल्व्स क्लब छोड़कर लिवरपूल की टीम में आए थे। लिवरपूल के लिए जोटा ने अब तक कुल 182 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 65 गोल दागे और 26 बार साथी खिलाड़ियों को गोल करने में मदद की। लिवरपूल के साथ खेलते हुए जोटा ने 2024-25 में प्रीमियर लीग, 2021-22 में एफए कप और उसी संस्करण में लीग कप खिताब भी अपने नाम किया था। वह एटलेटिको मैड्रिड, पोर्तो और वॉल्वरहैम्प्टन के लिए भी खेल चुके हैं।

बयान

पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने क्या कहा?

पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पेद्रो प्रोएंका ने जोटा और उनके भाई की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, "पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाल जोटा और उनके भाई आंद्रे की आज सुबह हुई मौत से पूरी तरह से टूट चुका है। जोटा सिर्फ शानदार खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बेहद सकारात्मक सोच रखने वाले इंसान थे। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए लगभग 50 मुकाबले खेले और अपने व्यवहार, ऊर्जा और समाज में योगदान के लिए जाने जाते थे।"

आगे

इस मुकाबले में रखा जाएगा मौन 

उन्होंने आगे कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर और महासंघ की ओर से दोनों के परिवार, दोस्तों और लिवरपूल को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जहां वे खेलते थे। हमने पहले ही यूरोपीय फुटबॉल महासंघ से महिला यूरो चैंपियनशिप में स्पेन के खिलाफ मुकाबले से पहले 1 मिनट का मौन रखने की अनुमति मांगी है। यह दुखद मृत्यु पुर्तगाली फुटबॉल के लिए अपूरणीय क्षति है। हम हर दिन उनके योगदान को याद रखेंगे और उनके नाम को सम्मान देते रहेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

जोटा के शादी की तस्वीर