Page Loader
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को व्हाट्सऐप पर स्टिकर भेजकर जताए प्यार, जानें तरीका 
एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स आसानी से अपने पार्टनर को वेलेंटाइन स्टीकर भेज सकते हैं

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को व्हाट्सऐप पर स्टिकर भेजकर जताए प्यार, जानें तरीका 

Feb 13, 2023
03:11 pm

क्या है खबर?

वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को प्यार जताने के वैसे तो कई तरीके हैं, लेकिन व्हाट्सऐप पर वैलेंटाइन स्टीकर भेजकर आप आसानी से प्यार जता सकते हैं। एंड्रॉयड और iOS दोनों ही व्हाट्सऐप यूजर्स आसानी से अपने पार्टनर को वैलेंटाइन स्टीकर भेज सकते हैं। आप व्हाट्सऐप से डायरेक्ट भी वैलेंटाइन स्टीकर डाउनलोड करके भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी व्हाट्सऐप स्टिकर ऐप भी डाउनलोड की जा सकती है।

कैसे भेजें स्टीकर?

व्हाट्सऐप पर वेलेंटाइन डे स्टिकर कैसे शेयर करें?

व्हाट्सऐप पर वेलेंटाइन डे स्टिकर डाउनलोड कर शेयर करने के लिए व्हाट्सऐप खोलें और अब उस कांटेक्ट पर क्लिक करें, जिसे आप स्टिकर शेयर करना चाहते हैं। अब प्लस आइकन पर क्लिक करें और वेलेंटाइन डे स्टिकर की तलाश करें। इसके बाद डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें, यह आपके स्मार्टफोन पर पूरे स्टिकर पैक को डाउनलोड कर देगा, जिसे व्हाट्सऐप पर मौजूद किसी भी कांटेक्ट के साथ आप शेयर कर सकते हैं।