जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान, 300 रुपये से कम में पाएं अनलिमिटेड कॉल और बहुत कुछ
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए 300 रुपये और 200 रुपये से कम कीमत में कई किफायती रिचार्ज प्लान पेश करती है। 209 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1GB डाटा और 100SMS मिलता है। 249 रुपये और 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को क्रमशः 23 दिनों और 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल मिलता है।
200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान
199 रुपये, 239 रुपये और 259 रुपये के प्लान में क्रमशः 23 दिनों, 28 दिनों और एक महीने की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100 SMS और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान में क्रमशः 20 दिनों और 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलता है। जियो के 119 रुपये के प्लान में 14 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा, कॉलिंग और SMS मिलता है।