LOADING...
एयरटेल X-स्ट्रीम फाइबर के किफायती प्लांस, पाएं 1Gbps तक स्पीड और OTT लाभ
एयरटेल X-स्ट्रीम फाइबर यूजर्स के लिए किफायती प्लांस पेश करती है (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल X-स्ट्रीम फाइबर के किफायती प्लांस, पाएं 1Gbps तक स्पीड और OTT लाभ

Oct 16, 2023
07:43 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल अपने X-स्ट्रीम फाइबर यूजर्स के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट और OTT सब्सक्रिप्शन वाले कई मासिक रिचार्ज प्लांस पेश करती है। एयरटेल X-स्ट्रीम फाइबर के 499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1 महीने के लिए 40Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। 799 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का लाभ पूरे 1 महीने के लिए प्रदान करती है।

प्लांस

इन प्लांस में मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन 

X-स्ट्रीम फाइबर के 999 रुपये वाले प्लान में 1 महीने के लिए 200Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसके साथ इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और कई अन्य प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। 1,498 रुपये के प्लान में यूजर्स को 300 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसमें भी अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मुफ्त मिलता है।

प्लांस

OTT सब्सक्रिप्शन वाले अन्य प्लांस 

3,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा 1 महीने के लिए मिलता है। इस प्लान में कंपनी अपोलो, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार समेत कुल कई अन्य प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन मुफ्त देती है। बता दें कि इन सभी प्लांस में कंपनी विंक म्यूजिक, X-स्ट्रीम प्रीमियम पैक और VIP सर्विस का भी लाभ यूजर्स को प्रदान करती है। यूजर्स 3 महीने, 6 महीने और वार्षिक प्लान को भी रिचार्ज कर सकते हैं।