
नरेंद्र मोदी ने भुज में पाकिस्तानियों से कहा- सुख से रोटी खाओ, वरना मेरी गोली है
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दामोद के बाद भुज से भी 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया है पाकिस्तान को चेताया। इस बार उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से भी आतंकवाद के खिलाफ आने की अपील की है।
उन्होंने पाकिस्तान सीमा से लगे कच्छ से कहा कि भारत की दुश्मनी सीमा पार आतंक को पालने वाले लोगों से है।
उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से कहा, "क्या पाया तुमने? भारत आज दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और तुम्हारा हाल क्या है?"
बयान
पाकिस्तान के लोगों को तय करना होगा- मोदी
मोदी ने आगे कहा, "तुम्हारे (पाकिस्तान) बच्चों के भविष्य को किसने बर्बाद किया, दर-दर भटकने को किसने मजबूर किया? वहां के आतंक के आकाओं ने सेना ने। पाकिस्तान के नागरिकों, खासकर वहां के बच्चों, मोदी की बात कान खोलकर सुन लो, आपकी सरकार और सेना आतंकवाद को समर्थन दे रही है, जो उनके लिए पैसा कमाने का जरिया है। पाकिस्तानी युवकों और बच्चों को तय करना होगा कि क्या ये रास्ता ठीक है? क्या उनका भला हो रहा है?"
बयान
रोटी खाओ, वरना गोली मिलेगी- मोदी
मोदी ने आगे कहा, "पाकिस्तान में जो कुछ भी सत्ता के लिए हो रहा है, क्या उससे पाकिस्तान के लोगों की जिंदगी बनेगी? पाकिस्तान के बच्चों को मैं कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार और सेना आतंकवाद के साये में पल रही है, भविष्ट नष्ट कर रही है। पाकिस्तान को आतंकवाद की बीमारी से मुक्त करने के लिए आवाम को आगे आना होगा। सुख-चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।"
ट्विटर पोस्ट
मोदी के भाषण का अंश
पाकिस्तान को संदेश
— Jitesh Kumar (@Jitesh_Bihari) May 26, 2025
रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही। 🔥 pic.twitter.com/io9TCx4Rk3
योजना
भुज में 53,000 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान 77,000 करोड़ रुपये से अधिक के कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और अनावरण किया है।
इसमें दाहोद में 24,000 करोड़ और भुज में 53,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं।
सोमवार को उन्होंने गुजरात में पहली रेलवे निर्माण यूनिट का उद्घाटन किया है, जहां लोकोमोटिव इंजन और बोगियां समेत कई चीजें बनाई जाएंगी।
मंगलवार को मोदी अहमदाबाद में रोड शो करेंगे और दिल्ली वापसी करेंगे।