
दिल्ली की मुख्यमंंत्री रेखा गुप्ता के आवास में लगेंगे 5 टीवी और 14 एसी
क्या है खबर?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास राज निवास मार्ग स्थित बंगला नंबर 1 का नवीनीकरण किया जाना है, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने निविदा नोटिस जारी की है। इसके तहत 60 लाख रुपये की लागत से आवास में बिजली उपकरण के इंस्टालेशन और फिटिंग से जुड़े कार्य कराए जाएंगे। निविदा 4 जुलाई को खोली जाएगी। यह काम 60 दिन के अंदर होना है। नवीनीकरण के बाद रेखा गुप्ता यहां शिफ्ट होंगी।
नवीनीकरण
रेखा गुप्ता के आवास में होगा यह काम
आवास में 60 लाख रुपये से 9.3 लाख के 5 टीवी, 7.7 लाख के 14 एसी, 5.74 लाख के 14 CCTV कैमरे, 2 लाख रुपये से UPS सिस्टम, 1.8 लाख रुपये से 23 छत पंखे (रिमोट कंट्रोल), 85,000 रुपये से ओवन टोस्ट ग्रिल, 77,000 रुपये से स्वचालित वाशिंग मशीन, 60,000 रुपये से डिशवॉशर, 63,000 रुपये का गैस चूल्हा, 32,000 रुपये का माइक्रोवेव और 91,000 रुपये से 6 गीजर लगेंगे। बंगले में 6.3 लाख रुपये से बिजली के सजावटी काम होंगे।
निवास
अभी शालीमार बाग में रह रही हैं रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री गुप्ता को 2 सरकारी बंगले आवंटित किए हैं, जिसमें बंगला नंबर-1 और 2 शामिल है। बंगला नंबर-1 रहने के लिए करेंगी और बंगला नंबर- 2 कैंप कार्यालय होगा। नवीनीकरण बंगला नंबर-1 में होगा। अभी वह शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित पूर्व आधिकारिक आवास में रहने से मना कर दिया था। उसे भाजपा ने चुनाव अभियान के दौरान 'शीशमहल' बताया था।