कर्नाटक: बेंगलुरु में प्रेमिका को युवक के मोबाइल में मिली लड़कियों की 13,000 नग्न तस्वीरें
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक अजीब मामला सामने आया। यहां एक कॉलसेंटर में काम करने वाली लड़की को उसके प्रेमी के मोबाइल में तमाम लड़कियों की 13,000 नग्न तस्वीरें मिली हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 22 वर्षीय युवती बेलंदूर में कॉलसेंटर में कार्यरत है और उसका 25 वर्षीय प्रेमी आदित्य संतोष भी इसी कंपनी में ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के तौर पर 5 महीने से काम कर रहा है। युवती की पहचान आदित्य से कार्यालय में ही हुई थी।
कैसे हुआ खुलासा?
युवती आदित्य संतोष के साथ पिछले 4 महीने से रिश्ते में थी। इसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया। रिश्ते के दौरान आदित्य ने युवती की कुछ तस्वीरें ली थीं, जिन्हें युवती हटाने को कह रही थी। एक दिन सीट पर आदित्य के न होने पर युवती को उसका फोन मिल गया और उसने जब अपनी तस्वीरें हटाने के लिए गैलरी खोली तो चौंक गई। गैलरी में नग्न लड़कियों की करीब 13,000 तस्वीरें थीं। इनमें कई लड़कियां युवती की सहकर्मी थीं।
कंपनी के कानून विभाग ने दर्ज कराई शिकायत
युवती ने 20 नवंबर को कंपनी में अपने सहकर्मियों को युवक के बारे में आगाह किया और कंपनी से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कंपनी के कानूनी सलाहकार ने 23 नवंबर को आदित्य के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं युवक तस्वीरों के सहारे युवतियों को ब्लैकमेल तो नहीं करता था। पुलिस के मुताबिक, इन तस्वीरों में कुछ से छेड़छाड़ हुई हैं।