
भारतीय सेना के अधिकारी का दावा- पूरा पाकिस्तान हमारे हथियारों की रेंज में है
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना वायु रक्षा के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने दावा किया कि भारत के पास पूरे पाकिस्तान को निशाना बनाने की क्षमता है।
उन्होंने समाचार एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में कहा कि भारतीय सेना के पास पूरे पाकिस्तान में सटीक लक्ष्यों पर हमला करने की सैन्य क्षमता है, अगर पाकिस्तान सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से स्थानांतरित करती है, तो उसे छिपने के लिए बहुत गहरे बंकर की जरूरत होगी।
दावा
सैन्य अधिकारी ने क्या कहा?
डी'कुन्हा ने कहा, "भारत के पास पाकिस्तान से पूरी गहराई में मुकाबला करने के लिए पर्याप्त हथियार हैं। इसलिए, सबसे बड़े से लेकर छोटे तक, चाहे वह कहीं भी हो, पूरा पाकिस्तान उसकी सीमा में है। जनरल मुख्यालय (GHQ) रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा (KPK) या जहां भी वे जाना चाहें, जा सकते हैं, लेकिन वे सभी सीमा के भीतर हैं।"
डी'कुन्हा ने कहा कि पाकिस्तान के सभी ड्रोनों को तीनों सेना के समन्वित प्रयासों से नष्ट किया गया था।
सफलता
आबादी वाले इलाकों को नुकसान पहुंचाना चाहता था पाकिस्तान
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि पाकिस्तान ने 4 दिनों में पश्चिमी सीमा पर करीब 800 से 1,000 ड्रोन छोड़े थे, जिनमें हथियार वाले ड्रोन भी शामिल थे, लेकिन सभी को नष्ट किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहन (USAV) जो पेलोड लेकर गए थे, उनका उद्देश्य हमारी नागरिक आबादी को नुकसान पहुंचाना था और उन्हें आबादी वाले केंद्रों की ओर निर्देशित किया गया था, हमने सुनिश्चित किया कि वे कोई नुकसान न पहुंचाएं, और हम सफल हुए।
ट्विटर पोस्ट
सैन्य अधिकारी का बयान
जीएचक्यू रावलपिंडी से केपीके या जहां भी वे जाना चाहें, वहां जा सकते हैं, लेकिन वे सभी हमारी सीमा के भीतर हैं।
— Ocean Jain (@ocjain4) May 19, 2025
ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के सेवारत अधिकारी का पहला पॉडकास्ट
लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा, डीजी, आर्मी एयर डिफेंस pic.twitter.com/Ti8KkAT102
हमला
पहलगाम घटना के बाद तनाव बढ़ा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों को पाकिस्तानी आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया।
भारतीय सेना ने इसका जवाब देने के लिए 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर नष्ट किया, जिसमें कई बड़े आतंकी मारे गए।
इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू किए, लेकिन सभी सफलतापूर्वक रोक दिए गए।