मध्यप्रदेश में दिखी डॉक्टर की हैवानियत, अपने ड्राइवर की लाश के टुकड़े कर तेजाब में डाले
क्या है खबर?
मध्यप्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ड्राइवर की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिये।
डॉक्टर की हैवानियत यहीं नहीं रूकी और उसने लाश के टुकड़ों को गलने के लिए तेजाब में डाल दिया।
यह मामला होशंगाबाद का है। यहां इटारसी के सरकारी अस्पताल में तैनात 55 वर्षीय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील मंत्री ने अपने ड्राइवर की हत्या कर दी।
ट्विटर पोस्ट
डॉक्टर और घटनास्थल की तस्वीर
Madhya Pradesh: Dr Sunil Mantri arrested for allegedly killing his servantlater chopping his body into pieces, in Hoshangabad. According to police, the doctor committed crime after the servant objected to doctor’s close relationship with his (servant’s) wife. (05.02.2019) pic.twitter.com/uPBqoj2U6I
— ANI (@ANI) February 6, 2019
गिरफ्तारी
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी डॉक्टर
डॉक्टर मंत्री ने कुछ दिन पहले ही ड्राइवर को काम पर रखा था।
ड्राइवर ने 4 फरवरी को अपने दांत में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और ऑपरेशन करने वाले चाकू से उसकी गर्दन काट दी।
कुछ देर तक ड्राइवर तड़पता रहा। उसके बाद डॉक्टर ने आरी से उसकी लाश के टुकड़े कर दिये।
पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंदेशा
हत्या के पीछे अवैध संबंध बने वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की पत्नी बुटिक चलाती थी, जिनकी पिछले साल मौत हो गई थी।
इसके बाद ड्राइवर की पत्नी ने बुटिक संभाल लिया। इसी दौरान डॉक्टर और ड्राइवर की पत्नी के बीच संबंध बने।
ड्राइवर को इस बात का पता था और वो इसके सहारे डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रहा था।
पुलिस को एक कॉल रिकॉर्डिंग भी हाथ लगी है, जिसमें ड्राइवर डॉक्टर को बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
मामले का खुलासा
दुकानदार ने दी पुलिस को सूचना
डॉक्टर मंत्री ने पूरी योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को एसिड बेचने वाले एक दुकानदार ने सूचना दी कि डॉक्टर मंत्री बड़ी मात्रा में तेजाब खरीद रहा है।
इसके बाद पुलिस जब डॉक्टर के निवास पर पहुंची तो पूरी घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस ने तेजाब से भरा ड्रम बरामद कर लिया है जिसमें ड्राइवर की लाश के टुकड़े तैर रहे थे।
दूसरा मामला
दिल्ली में भी सामने आया था ऐसा मामला
दिल्ली में कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां एक लिव-इन कपल ने कैब ड्राइवर की हत्या कर शव को तीन टु़कड़े किए थे।
इस कपल ने कैब बुक की और लूट के उद्देश्य से ड्राइवर को अपने घर ले गए। घर ले जाकर उन्होंने ड्राइवर को नशीली चाय पिलाई और उसकी हत्या कर दी।
हत्या कर लाश के तीन टुकड़े किए और इन्हें ड्रेन में फेंक दिया। पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया है।