Page Loader
छत्तीसगढ़: भाजपा की सरकार आते ही चला बुलडोजर, मांसाहार की दुकानें और अवैध निर्माण ढहाया गया
छ्त्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू

छत्तीसगढ़: भाजपा की सरकार आते ही चला बुलडोजर, मांसाहार की दुकानें और अवैध निर्माण ढहाया गया

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2023
12:38 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। सोमवार के बाद प्रशासन ने मंगलवार को भी रायपुर में दुकानें और कथित अवैध निर्माण ढहाए। आजतक के मुताबिक, बैजनाथपारा और छोटा पारा में 50 अहाते और मांसाहार की दुकानों को ढहाया गया। इसके अलावा VIP रोड पर जब्बार नाले के पास से कथित अवैध कब्जे हटाए गए। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मामले में एक्स पर लिखा, 'अभी तो ये झांकी है... पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है।'

बुलडोजर

मोतीबाग स्थित सालेम स्कूल के पास से अवैध चौपाटी हटाई

मंगलवार को प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मोतीबाग स्थित सालेम स्कूल के पास अवैध चौपाटी को हटाने पहुंची। सोमवार को ही छात्राओं ने इस चौपाटी को हटाने की मांग की थी। छात्राओं का कहना था कि चौपाटी पर रोज 50 से अधिक दुकानें लगती हैं, जिसकी वजह से शराबी लड़के देर रात तक यहां झुंड बनाकर बैठे रहते हैं और छेड़खानी करते हैं। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने नोटिस न दिए जाने पर विरोध भी किया।

ट्विटर पोस्ट

छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू