
वीडियो: जय श्रीराम के नारे लगा रही भीड़ से भिड़ीं 2 लड़कियां, दिए मुंहतोड़ जवाब
क्या है खबर?
बिहार में सड़क पर वीडियो बना रही एक युवती के पीछे लड़कों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू किए तो 2 लड़कियों ने उनसे मोर्चा ले लिया। उन्होंने लड़कों की भीड़ को अपने जवाब से चुप करा दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने साझा किया है। वीडियो में एक लड़की ने कहा, "इन लोगों को सिर्फ श्रीराम का नारा लगाना आता है, जब बात आएगी श्रीराम बनने की तो किसी की औकात नहीं।"
मोर्चा
मणिपुर की घटना का भी युवती ने किया जिक्र
वीडियो बिहार के एक शहर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवती यूट्यूब चैनल के लिए बातचीत करती दिख रही है, तभी लड़के नारे लगाना शुरू कर देते हैं।
इस दौरान जब एक युवती ने लड़कों से श्रीराम का जन्म दिवस पूछा तो कोई युवक बता नहीं सका। एक अन्य युवती ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारा देश इतना राम को मानने वाला है तो रोज बेटियों का बलात्कार क्यों हो रहा।
ट्विटर पोस्ट
2 लड़कियों ने किया लड़कों की भीड़ को शांत
देंखे कैसे @SushantBSinha के भाईयों नें जय श्रीराम का नारा लगाकर , #एक सनातनी बहन को चूप कराने की कोशिश कि..
— IND Story's (@INDStoryS) August 7, 2023
पर बहन ने सच्चाई से उन सभी को चूप करा दी...
इसकी वजह ये हैं कि ये बहन गोदी मिडिया को नहीं देखती ,, ना ही कभी देख सकेगा
सिर्फ @sakshijoshii की प्रोग्राम देखती हैं।… pic.twitter.com/kIjMFu8gN9