महाराष्ट्र: ठाणे में अश्लील वीडियो के दम पर 29 लोगों ने नाबालिग से महीनों किया गैंगरेप
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 15 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप का बड़ा ही हैरान और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग के दोस्त ने पहले तो उसे भरोसे में लेकर यौन उत्पीड़न किया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने इस वीडियो के दम पर अपने 28 अन्य दास्तों के साथ महीनों तक नाबालिग का गैंगरेप किया। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। किशोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने 23 आरोपियों को दबोच लिया।
बॉयफ्रेंड ने धोखे से बनाया अश्लील वीडियो
इंडिया टुडे के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) दत्तात्रेय कराले ने बताया कि नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि उसके बॉयफ्रेंड ने जनवरी में उसे भरोसे में लेकर यौन उत्पीड़न किया था। उस दौरान उसने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लग गया और बार-बार रेप करने लगा। इतना ही नहीं उसने अपने दो नाबालिग सहित 28 अन्य साथियों से भी उसका गैंगरेप कराया।
आरोपियों ने बना रखा था व्हाट्सऐप ग्रुप
ACP कराले ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग से बार-बार रेप करने के मकसद से एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बना रखा था। इस ग्रुप के जरिए ही आरोपी बार-बार गैंगरेप की योजना बनाते थे। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए रेप की योजना बनाते और नाबालिग पर उनके पास आने का दबाव बनाते। इसके बाद वह उसे अलग-अलग जगहों पर लेकर गैंगरेप करते थे। आरोपी डोंबिवली, बदलापुर, राबले और मुरबाड़ के रहने वाले हैं।
पीड़िता ने मनपाड़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत
ACP कराले ने बताया कि आरोपियों की हैवानियत बढ़ते देखकर पीड़िता की हिम्मत टूट गई और उसने 22 सितंबर की शाम को डोंबिवली के मनपाड़ा पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना का खुलासा कर दिया। उसके आपबीति सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। उन्होंने बताया पीड़िता की शिकायत के आधार पर जनवरी से 22 सितंबर के बीच हुए गैंगरेप में शामिल सभी 29 आरोपियों को नामजद किया गया और फिर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई।
पुलिस ने अब तक 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ACP कराले ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच ACP सोनाली डोले को सौंपी गई है। इसी तरह वह खुद और पुलिस उपायुक्त (DCP) सचिन गुंजाल मामले की बारीकी से निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक विभिन्न जगहों पर दबिश देकर 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
राजनीतिक दल से जुड़ा है एक आरोपी
ACP कराले ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए 23 आरोपियों में से एक राजनीतिक दल से जुड़ा है और उसकी कुछ रसूखदार लोगों तक पहुंच है। पुलिस अब उसके रसूखों का भी पता लगाने में जुटी है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।