Page Loader
टिक-टॉक पर मिली कैटरीना कैफ की हमशक्ल, देखें वायरल हो रही तस्वीरें

टिक-टॉक पर मिली कैटरीना कैफ की हमशक्ल, देखें वायरल हो रही तस्वीरें

Sep 17, 2019
10:18 pm

क्या है खबर?

दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिनका आपस में संबंध नहीं होता है, लेकिन उसके बाद भी वो बिलकुल एक जैसे दिखते हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं है। कई स्टार्स के हमशक्लों के बारे में हम आपको पहले बता चुके हैं। ऐसे में अब एक और सेलीब्रिटी की हमशक्ल मिली है। जी हां, कैटरीना कैफ की हमशक्ल मिल गई है। दरअसल, इंटरनेट पर लोग एक टिक-टॉक यूजर को कैटरीना की हमशक्ल बता रहे हैं।

सोशल मीडिया

टिक-टॉक पर वायरल कैटरीना की हमशक्ल

टिक-टॉक पर वायरल एलिना राय (Alina Rai) का वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एलिना अपने वीडियो से ज्यादा अपने चेहरे की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दरअसल, उनके टिक-टॉक प्रोफाइल पर कमेंट कर लोग उन्हें बिल्कुल कैटरीना की हमशक्ल बता रहे हैं। वहीं, सिर्फ टिक-टॉक प्रोफाइल पर ही नहीं बल्कि एलिना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं।

जानकारी

कैटरीना से मिलते-जुलते लहंगे में दिख रहीं एलिना

एक तस्वीर में तो एलिना कैटरीना से मिलते-जुलते लहंगे में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देख कैटरीना के फैन्स की तरह आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे। इसमें एलिना बिल्कुल कैटरीना की तरह दिख रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखें कैटरीना की लंहगे में तस्वीर

जानकारी

कौन हैं एलिना?

मिली जानकारी के मुताबिक, एलिना मुंबई की एक फैशन ब्लॉगर हैं। उनकी सोेशल मीडिया पर काफी बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 30 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। टिक-टॉक पर भी उनके हजारों की संख्या में फॉलोवर्स हैं।

विचार

कैटरीना जैसी ही एलिना के चेहरे की बनावट

अगर एलिना की तस्वीरों को देखा जाएं तो वाकई वह कैटरीना से काफी मिलती हैं। एलिना की इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को अगर आप देखेंगे तो पहली नजर में आप भी धोखा खा जाएंगे कि कहीं सच में यह कैटरीना ही तो नहीं। एलिना और कैटरीना दोनों के ही चेहरे की बनावट लगभग एक जैसी ही है। हालांकि, इस पर अभी तक कैटरीना ने खुद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।