LOADING...
कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती के साथ ऑउटिंग पर निकले सुशांत सिंह राजपूत, तस्वीरें वायरल

कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती के साथ ऑउटिंग पर निकले सुशांत सिंह राजपूत, तस्वीरें वायरल

Jul 23, 2019
03:50 pm

क्या है खबर?

टेलीविज़न से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लिंक-अप्स को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका नाम कृति सेनन से लेकर सारा अली खान तक जुड़ चुका है। लेकिन सुशांत ने हमेशा ही अपने लिंक-अप्स को नकारा है और इन्हें महज अफवाह बताया है। अब खबरें हैं कि सुशांत इस समय रिया चक्रबर्ती को डेट कर रहे हैं। रिया और सुशांत हाल ही में एक साथ स्पॉट भी हुए।

जानकारी

सुशांत और रिया साथ हुए स्पॉट

दरअसल, सुशांत और रिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें सोमवार की है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत-रिया, मुंबई में सोमवार रात को क्वालिटी टाइम स्पेंड करने निकले थे जहां दोनों कैमरों में कैद हो गए।

क्वालिटी टाइम

तस्वीरों में खुश दिख रहे रिया-सुशांत

ऑउटफिट की बता करें तो इस दौरान रिया ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी। तस्वीरों में रिया बिना मेक अप और काफी सिंपल दिख रही हैं। रिया इन तस्वीरों में हंसती हुईं दिख रही हैं। वहीं, सुशांत ने भी रिया के साथ मैचिंग ब्लैक कलर की ही टी-शर्ट पहन रखी है। एक तस्वीर में सुशांत, रिया की तरफ देखते हुए स्माइल कर रहे हैं। तस्वारों में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सुशांत और रिया की वायरल तस्वीरें

रिपोर्ट

मई में आई थी सुशांत-रिया के डेटिंग की खबरें

एक इंटरटेनमेंट ने मई में अपनी रिपोर्ट में कहा था, "सुशांत इस समय रिया को डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानने लगे हैं। दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग हो गई है जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया है।" यह भी कहा गया था, "जब सुशांत मुंबई में नहीं होते हैं तो अपने लोनावला वाले घर में होते हैं, जहां कई बार रिया भी उन्हें कंपनी देती हैं।"

जानकारी

जन्मदिन पर रिया को सुशांत ने दिया प्लेटटिनम पेडेंट

वहीं, इसके पहले बीती 1 जुलाई को रिया ने अपना जन्मदिन खास दोस्तों और सुशांत के साथ मनाया था। मिली जानकारी के मुताबिक, जन्मदिन के खास मौके पर सुशांत रिया को एक महंगा प्लेटिनम पेंडेंट गिफ्ट किया है।

लुक

'चेहरे' में आएंगी नजर

मालूम हो कि रिया ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी में वीजे के रूप में शुरू की थी। रिया, 'मेरे डैड की मारुती', 'हाफ गर्लफ्रैंड' जैसी फिल्मों में अभिनय करती दिख चुकी हैं। रिया की आखिरी रिलीज फिल्म 'जलेबी' है। उनकी आने वाली फिल्म 'चेहरे' है। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में फिल्म 'चेहरे' से रिया का लुक ऑउट किया गया था।

ट्विटर पोस्ट

'चेहरे' में रिया चक्रबर्ती का लुक

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में दिखेंगे सुशांंत

वहीं, सुशांत की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्में 'छिछोरे' और 'दिल बेचारा' है। फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर नजर आने वाली है। 'छिछोरे', 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इसी दिन श्रद्धा की 'साहो' भी रिलीज़ होने वाली है। वहीं, फिल्म 'दिल बेचारा' में सुशांत, सज्जना संघाई के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' की हिंदी रीमेक हैं।