रॉ के पूर्व अफसर का सुशांत की मौत पर सनसनीखेज दावा, बताया दाऊद इब्राहिम का हाथ
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को एक महीना होने वाला है। परिवार, दोस्त, फैंस किसी को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत जैसा जिंदादिल शख्स आत्महत्या कर सकता है। पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगों ने इस मामले पर पूछताछ कर चुकी है। जबकि फैंस लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं। अब कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, रॉ के पूर्व अफसर ने एक वीडियो में दाऊद इब्राहिम गैंग का हाथ बताया है।
वीडियो में शख्स ने लगाए गंभीर आरोप
NK सूद नाम के इस शख्स ने वीडियो में बॉलीवुड हस्तियों, सरकार, पुलिस से लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक पर निशाना साध दिया है। उन्होंने इस वीडियो में कई दावे किए हैं जिन्होंने हर किसी को सुशांत केस के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। सबसे अहम बात यह है कि NK ने सुशांत के दोस्त संदीप सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुशांत ने एक महीने में बदले थे 50 सिम कार्ड
खुद को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का पूर्व एजेंट बताने वाले NK सूद ने इस मामले के हर पहलू को जोड़कर एक थ्योरी तैयार की है। अपने वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के दाऊद से कनेक्शन और सुशांत की आत्महत्या को मर्डर बताया है। उन्होंने दावा किया कि दाऊद के लोग सुशांत को धमकियां दिया करते थे। जिसकी वजह से उनका तनाव बढ़ता जा रहा था। इस डर से उन्होंने एक महीने में 50 सिम कार्ड बदल डाले थे।
करीबी दोस्त संदीप सिंह पर लगाए आरोप
NK ने कहा धमकियों के डर से कई बार सुशांत अपने घर भी नहीं जाते थे और किसी सुनसान इलाके में गाड़ी में ही सो जाया करते थे। हालांकि, उनके हर कदम की जानकारी करीबी दोस्त संदीप सिंह आगे तक पहुंचाया करते थे। ऐसे में संदीप और सुशांत के नौकर ने मिलकर अंडरवर्ल्ड के कहने पर उनकी हत्या कर दी। NK ने साथ कहा कि ये थ्योरी है और उन्हें नहीं पता कि यह बातें कभी बाहर आएगी या नहीं।
रिया चक्रवर्ती को पहले ही थी पूरी जानकारी- NK
NK ने रिया को लेकर दावा किया है कि हमेशा सुशांत के साथ रहने वाली उनकी गर्लफ्रेंड रिया को मुकेश भट्ट ने कुछ दिन पहले कॉल करके कहा था कि इस घर से निकल जाओ। इसके बाद ही रिया ने अचानक सुशांत का घर छोड़ दिया। NK का कहना है कि मुकेश भट्ट को इस बारे में पूरी जानकारी थी कि सुशांत को मारने वाले हैं। वहीं रिया को भी इस बारे में पता था।
हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। उनका अचानक जाना लोगों के लिए गहरा सदमा है। पोस्टमार्टम में कहा गया कि सुशांत की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। फॉरेंसिक जांच में उनकी बॉडी में किसी भी प्रकार का जहर या रासायनिक पदार्थ नहीं पाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।