Page Loader
बेटी आलिया भट्ट के रणबीर कपूर के साथ रिश्ते पर बोलीं मां सोनी, कहा ये

बेटी आलिया भट्ट के रणबीर कपूर के साथ रिश्ते पर बोलीं मां सोनी, कहा ये

Mar 28, 2019
02:28 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुईं हैं। कहा जा रहा है कि आलिया इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर कोई बात नहीं की है। लेकिन दोनों कई जगहों पर साथ स्पॉट होते रहते हैं। आलिया की मां सोनी राजदान ने अब इनके रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रतिक्रिया

सोनी ने आलिया-रणबीर के रिश्ते पर कहा ये

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम से बातचीत में सोनी ने कहा, "यह आलिया की पर्सनल च्वॉइस है कि वह किसे डेट करना पसंद करती हैं या करेंगी। मैंने हमेशा आलिया को सपोर्ट किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसकी निजी जिंदगी के बारे में मुझे पब्लिक में बात करनी चाहिए।" आगे सोनी ने कहा, "रणबीर बहुत प्यारा लड़का है और अगर आलिया खुश हैं तो वह भी बहुत खुश हैं।"

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

आलिया ने रणबीर को कहा था धन्यवाद!

बता दें कि आलिया ने कभी भी रणबीर के साथ अपने रिश्ते पर कोई बात नहीं की है, लेकिन उन्होंने संकेत हमेशा दिए हैं। हाल ही में संपन्न हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उन्हें 'राजी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। अपने स्वीकृति भाषण में आलिया ने अपनी जिंदगी में खास सदस्य को भी धन्यवाद दिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया ने अपनी स्पीच में रणबीर की ओर इशारा किया था।

स्पीच

आलिया ने अपनी स्पीच कहा था ये

आलिया ने कहा था, "मेघना (फिल्म राजी की डायरेक्टर) मेरे लिए 'राजी' आप हो, विक्की आपके बिना फिल्म पूरी नहीं होती।" स्पीच में उन्होंने अपने मेंटर करण जौहर को हमेशा मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद कहा था। आगे आलिया ने कहा था कि आज का अवॉर्ड उनकी जिंदगी के खास इंसान के लिए है। अपनी स्पीच में उन्होंने खास सदस्य के लिए प्यार का इजहार भी किया था। माना जा रहा है कि वह खास सदस्य रणबीर ही हैं।

बयान

रणबीर ने आलिया के साथ रिश्ते में होने की बात की थी कबूल

बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू में रणबीर, आलिया के साथ रिश्ते में होने की बात कबूल चुके हैं। रणबीर ने उस समय कहा था कि यह नया है और फिलहाल इस पर बात करना जल्दबाजी होगी।

प्रोजेक्ट्स

'ब्रह्मास्त्र' में साथ नज़र आएंगे आलिया-रणबीर

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया, वरुण, आदित्य, संजय के अलावा सोनाक्षी और माधुरी भी अहम किरदारों में हैं। इसके बाद आलिया और रणबीर, 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नज़र आएंगे। फिल्म का एनिमेटेड लुक रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

'ब्रह्मास्त्र' के एनिमेटेड लुक में आलिया-रणबीर