Page Loader
रणबीर ने लगाई आलिया से शादी पर मुहर, जानिए कब लेंगे सात फेरे
आलिया से शादी करने को तैयार हैं रणबीर

रणबीर ने लगाई आलिया से शादी पर मुहर, जानिए कब लेंगे सात फेरे

Mar 31, 2022
11:46 am

क्या है खबर?

काफी समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरों से गपशप गली गुलजार है। चर्चा थी कि दोनों अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनके इस खास दिन से जुड़ी आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खुद रणबीर ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वह आलिया के साथ अपना घर बसाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं रणबीर ने क्या कहा।

खुलासा

इस साल के अंत तक एक-दूजे के हो जाएंगे रणबीर-आलिया

एक हालिया इंटरव्यू में रणबीर ने बताया, "हम अप्रैल में तो शादी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक मैं और आलिया अपने रिश्ते को शादी का नाम दे देंगे।" उन्होंने कहा, "हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, इसलिए अब शादी जल्दी ही होगी।" इससे पहले एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था, "मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो मैं मीडिया को अपनी शादी की डेट बता दूं।"

बयान

क्या बोली थीं रणबीर की बुआ रीमा जैन?

पिछले दिनों जब रणबीर की बुआ रीमा जैन से आलिया-रणबीर की शादी पर बात की गई थी तो उन्होंने कहा था, "ये अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। शादी अप्रैल में कैसे हो सकती है? हमने कुछ तैयारी ही नहीं की है।" उन्होंने कहा, "रणबीर और आलिया शादी की तारीख तय करेंगे और अचानक आपको सबकुछ पता चल जाएगा, वहीं आलिया के पिता महेश भट्ट ने भी कहा था कि अप्रैल में रणबीर-आलिया की शादी नहीं हो रही है।"

रिलेशनशिप

2018 से एक-दूसरे के साथ हैं रणबीर-आलिया

रणबीर-आलिया 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अभिनेत्री सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में दोनों ने पहली बार एक साथ सार्वजनिक रूप से मौजूदगी दर्ज कराई थी। अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था। आलिया का कहना है कि 11 साल की उम्र से ही उनका रणबीर पर क्रश था। उनके कमरे में रणबीर की तस्वीरें हुआ करती थीं। उन्होंने रणबीर को पहली बार फिल्म 'ब्लैक' के सेट पर देखा था।

शादी

कोरोना महामारी के कारण हुई शादी में देरी

फिल्म समीक्षक और पत्रकार राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी शादी की योजनाओं के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, "मेरी और आलिया की शादी अब तक हो चुकी होती, अगर कोरोना महामारी ने हमारा जीवन प्रभावित ना किया होता। हम 2020 में ही शादी कर चुके होते, लेकिन कोरोना ने काम बिगाड़ दिया।" उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही आलिया के साथ अपनी शादी की तारीख पक्की करना चाहते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

बता दें कि रणबीर का नाम आलिया से पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, वहीं आलिया, रणबीर से पहले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं, जो अब अभिनेत्री कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं।