LOADING...
पहली बार राखी के पति ने की मीडिया से बात, कहा- अभिनेत्री जल्द होंगी प्रेग्नेंट

पहली बार राखी के पति ने की मीडिया से बात, कहा- अभिनेत्री जल्द होंगी प्रेग्नेंट

Oct 09, 2019
11:26 am

क्या है खबर?

राखी सांवत लंबे समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने पहले तो कहा था कि उन्होंने शादी नहीं की है बल्कि वह बस एक फोटोशूट था। लेकिन बाद में राखी ने शादी की बात कबूल ली थी। वहीं, फैन्स में राखी के पति को देखने का क्रेज लंबे समय से है। राखी ने अब तक पति की तस्वीर भी शेयर नहीं की। अब राखी के पति खुद मीडिया के सामने आ गए हैं।

बातचीत

राखी के पति ने की मीडिया से बात

शादी के लगभग दो महीने बाद भी राखी ने पति की एक झलक भी फैन्स को नहीं दिखाई। इसके बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या वाकई रितेश नाम का इंसान मौजूद है? क्या वाकई राखी ने शादी की भी है या नहीं? अब इन सब सवालों के जवाब खुद रितेश ने दिए हैं। जी हां, राखी के पति ने खुद मीडिया से बात की है। हालांकि, रितेश अपनी पहचान गुप्त ही रखना चाहते हैं।

बयान

कुछ लोगों को मेरे होने पर संदेह- राखी के पति

रितेश ने स्पॉटबॉय से अपनी और राखी की शादी के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे पता है कि जब राखी ने अपनी शादी को अनाउंस किया तो कुछ लोग हैं जिन्हें मेरे होने पर संदेह है।"

रिएक्शन

कौन चाहेगा उसकी पत्नी स्क्रीन पर बोल्ड सीन्स करे- रितेश

वहीं, इसके पहले राखी ने एक बातचीत में कहा था कि शादी के बाद से अब वह बोल्ड सीन्स नहीं करेंगी, क्योंकि उनके पति को यह सब पसंद नहीं है। इस पर रितेश ने कहा, वह अब शादीशुदा हैं, उनकी अब एक नई जिंदगी है। कौन चाहेगा कि उसकी पति स्क्रीन पर बोल्ड सीन्स करें? रितेश ने इस बात को भी माना कि वह राखी के बहुत बड़े फैन रहे हैं।

बयान

राखी की बातों में सच्चाई- रितेश

रितेश ने यह भी कहा कि राखी ने अपने इंटरव्यू में जो भी बताया है वह सच है। रितेश ने कहा कि प्रभू चावला के साथ राखी का इंटरव्यू देखने के बाद वह उनके फैन हो गए थे। दरअसल, राखी ने बताया था, "जब से रितेश ने प्रभू चावला के साथ मेरा पहला इंटरव्यू देखा था वह मेरे फैन हो गए थे। उन्होंने मुझे व्हाट्सऐप पर मैसेज किया था। इसके बाद हमारी बात शुरू हुई।"

बयान

राखी की प्रेग्नेंसी की खबरें महज अफवाहें- रितेश

राखी की प्रेग्नेंसी की खबरों पर बात करते हुए रितेश ने कहा कि यह महज अफवाहें हैं। हालांकि, रितेश ने यह भी कहा, "वह जल्द ही प्रेग्नेंट होंगी।" रितेश ने कहा कि वह दो बच्चे चाहते हैं एक लड़का और एक लड़की।

इंस्टाग्राम पोस्ट

शादी के जोड़े में राखी

जानकारी

कौन हैं राखी के पति?

राखी ने खुलासा किया था कि उनके पति यूके बेस्ड NRI हैं और काम के सिलसिले में ट्रैवल करते रहते हैं। रितेश का आईटी सेक्टर में बिजनेस है। रितेश को लाइमलाइट में आना बिल्कुल पसंद नहीं है।