48 की उम्र में भी फिट हैं सुपरमॉडल पद्मा लक्ष्मी, बिकिनी फोटो हो रही वायरल, देखें
क्या है खबर?
भारतीय अमेरिकी टेलीविजन हस्ती पद्मा लक्ष्मी की उम्र 48 साल है।
लेकिन आप उनकी फिट बॉडी को देखकर बिल्कुल भी नहीं कह सकते की उनकी उम्र 45 पार हो चुकी है।
दरअसल, अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह बिकिनी पहन कर अपनी बॉडी फ्लांट कर देती हैं।
यकीनन पद्मा की यह फोटो देखकर आपके भी मुंह से निकलेगा वॉव!
सोशल मीडिया
बिकिनी में नज़र आ रही हैं पद्मा
पद्मा हाल ही में अपनी बेटी के साथ वेकेशन मनाने बीच पर गईं थीं।
इस पोस्ट में पद्मा, नीले रंग की बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं। उनके साथ फोटो में उनकी बेटी भी हैं।
दोनों ही कैमरे को देखकर प्यारा सा पोज दे रही हैं।
उनकेे इस पोस्ट को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
उनकी फिट बॉडी हर किसी को फिटनेस गोल दे रही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पद्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
क्यूट नज़र आ रही हैं पद्मा की बेटी
पद्मा और उनकी बेटी बीच पर एक पत्थर के ऊपर खड़ी दिख रही हैं। पद्मा की बेटी ने इस फोटो में स्टार शेप का सन ग्लास लगा रखा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
बेटी के साथ पद्मा
करियर
18 साल की उम्र से शुरू की थी मॉडलिंग
पद्मा ने मॉडलिंग की शुरुआत 18 साल की उम्र से ही कर दी थी।
छुट्टी के दौरान पद्मा स्पेन के मैड्रिड शहर के एक कैफे में बैठी थीं। तभी एक मॉडलिंग एजेंट की नजर उन पर पड़ी और उन्हें अप्रोच किया।
बस फिर क्या था पद्मा लक्ष्मी ने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई।
तलाक
28 साल की उम्र में पद्मा ने सलमान रुश्दी से की थी शादी
पद्मा ने मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी से साल 2004 में न्यूयॉर्क में शादी की थी।
दोनों की पहली मुलाकात 1999 में हुई थी। शादी के वक्त सलमान 51 साल के थे और अपनी तीसरी पत्नी के साथ तलाक लिया था जबकि लक्ष्मी उस वक्त केवल 28 साल की थीं।
सलमान और पद्मा की ये शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं।
जुलाई 2007 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
20 साल पहले और अब की पद्मा लक्ष्मी
जानकारी
यूएनडीपी की 'गुडविल ऐंबैसडर' हैं पद्मा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पद्मा को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की नई 'गुडविल ऐंबैसडर' नियुक्त किया गया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट