-
23 Mar 2019
निया शर्मा ने अभिनेत्री रेहाना पंडित को कैमरे के सामने किया लिप-लॉक किस, वीडियो वायरल
-
टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा अपने बोल्ड अंदाज और फैशन के लिए जानी जाती हैं।
होली के मौके पर टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने जमकर मस्ती की। हर सितारा रंगों में सरोबार नज़र आया।
निया भी अपने कुछ खास दोस्तों के साथ पार्टी में पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जो यकीकन फैन्स को हैरान कर देगा।
निया और रेहाना पंडित ने एक-दूसरे को लिप-लॉक किस किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
-
इस खबर मेंकैमरे के सामने निया-रेहाना ने लिप-लॉक होली पार्टी में साथ डांस करतीं निया और रेहाना निया पहले भी रेहाना को कर चुकी हैं किस पार्टी में मस्ती करतीं निया निया और रेहाना हैं अच्छे दोस्त जब निया ने की ऑन-स्क्रीन किस होली की बधाई देतीं निया 'खतरों के खिलाड़ी' में निया आ चुकीं हैं नज़र पार्टी में गाना गातीं निया
-
सोशल मीडिया
कैमरे के सामने निया-रेहाना ने लिप-लॉक
-
दरअसल, होली पार्टी के दौरान निया और सीरियल जमाई राजा की उनकी को-स्टार रह चुकीं रेहाना पंडित साथ में मीडिया से बात करने आईं।
तभी दोनों ने कैमरे पर एक दूसरे के सामने लिप-लॉक किस किया।
इस दौरान दोनों ने सबको होली की बधाई दी और होली का मशहूर गाना 'रंग बरसे' गाया और डांस भी किया।
दोनों बहुत ही उत्साहित नज़र आ रही थी।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
होली पार्टी में साथ डांस करतीं निया और रेहाना
-
-
पुराना किस
निया पहले भी रेहाना को कर चुकी हैं किस
-
यह पहला मौका नहीं है जब निया ने रेहाना को इस तरह किस किया हो। इससे पहले जमाई राजा के सेट पर भी निया, रेहाना को किस करने की वजह से चर्चा में आई थी।
निया ने रेहाना को किस करते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। हालाँकि, भद्दे कमेंट आने की वजह से निया ने फोटो हटा ली थी।
इसके बारे में बात करते हुए निया ने कहा था कि वे दोनों लेस्बियन नहीं हैं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
पार्टी में मस्ती करतीं निया
-
U r my Barbieeee Doll @niasharma90 #NiaSharma #HappyHoli #3rdAsianSexiestWoman
A post shared by niasharma.world on
-
कंपनी
निया और रेहाना हैं अच्छे दोस्त
-
खबरों की मानें तो दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं और एक-दूसरे की कंपनी में काफी मजे करती हैं। निया और रेहाना 'जमाई राजा' में साथ थीं। इस वक्त रेहाना शो 'मनमोहिनी' में दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि दोनों दोस्त साथ में काफी वक्त साथ में गुजारती हैं। शॉपिंग से लेकर पार्टीज तक, दोनों को अक्सर साथ देखा जा सकता है।
-
जानकारी
जब निया ने की ऑन-स्क्रीन किस
-
निया ने साल 2017 में उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरीं थी जब उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में अपनी को-स्टार ईशा शर्मा को ऑन-स्क्रीन किस किया था।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
होली की बधाई देतीं निया
-
Hapieeeeee holieeeeeee @niasharma90 #NiaSharma #HappyHoli #3rdAsianSexiestWoman
A post shared by niasharma.world on
-
निया शर्मा
'खतरों के खिलाड़ी' में निया आ चुकीं हैं नज़र
-
बता दें कि निया शर्मा ने टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से की थी, लेकिन निया को पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से मिली।
इसके बाद निया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो टेलीविजन की सबसे फेमस स्टार्स में से एक बन गईं।
निया 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकीं हैं। इसमें वो टॉप 5 फाइनलिस्ट तक पहुंची थीं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
पार्टी में गाना गातीं निया
-
Lambiiii Judaiiiii 😉😉@niasharma90 #NiaSharma #HappyHoli #3rdAsianSexiestWoman
A post shared by niasharma.world on
- बॉलीवुड समाचार
- मनोरंजन