समुद्र किनारे छुट्टियां मना रहे मिलिंद सोमन और अंकिता, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, देखें
क्या है खबर?
अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर ने पिछले साल शादी की थी। इनकी शादी ने काफी सुर्खियां बंटोरी थी।
दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
ये कपल इस समय समुद्र किनारे छुट्टियां मना रहा है। वहां से दोनों ने अपनी फोटोज भी शेयर की हैं जो सोशल मीडिया में तहलका मचा रही हैं।
वैकेशन
पानी के अंदर खड़े होकर पोज दे रहे अंकिता-मिलिंद
अंकिता और मिलिंद बीच पर गर्मी के मौसम का जमकर मजा ले रहे हैं।
अंकिता ने अपनी वैकेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि गर्मी उनका पसंदीदा मौसम है और रहेगा भी।
अंकिता ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अंकिता के साथ मिलिंद भी हैं।
फोटो में अंकिता ने बिकिनी पहनी हुई है। दोनों पानी के अंदर खड़े हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पत्नी अंकिता के साथ मिलिंद
जानकारी
फोटो में बोल्ड दिख रहीं अंकिता
अंकिता ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वह प्रिटेंड बिकिनी पहने बीच के किनारे लेटी हुईं हैं। फोटो में अंकिता काफी बोल्ड नज़र आ रही हैं। फोटो में अंकिता ने अपने बालों को पीछे से पकड़ रखा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पूल के किनारे पोज देतीं अंकिता
सोशल मीडिया
अंकिता के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स
अंकिता ने अपनी वैकेशन की एक और फोटो शेयर की है।
इस फोटो में अंकिता ने पीले रंग का स्विमशूट पहना हुआ है।
फोटो में वह बीच के किनारे खड़े होकर पोज दे रही हैं। तस्वीर में वह मॉडल की तरह पोज देती दिख रही हैं।
बता दें कि अंकिता को इंस्टाग्राम पर लगभग एक लाख लोग फॉलो करते हैं। अंकिता की इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
स्विमशूट में अंकिता
इंस्टाग्राम पोस्ट
फोटो के लिए पोज देतीं अंकिता
जानकारी
परफेक्ट कपल लग रहे मिलिंद-अंकिता
अंकिता ने कुछ समय पहले एक फोटो मिलिंद के साथ शेयर की थी। इस फोटो में दोनों बीच के किनारे छतरी के नीचे बैठे हुए हैं। दोनों इस तस्वीर में बेहद प्यारे और परफेक्ट कपल लग रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
मिलिंद के साथ समुद्र किनारे अंकिता
रिश्ता
मिलिंद से 26 साल छोटी हैं अंकिता
बता दें कि मिलिंद और अंकिता ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी।
अंकिता, मिलिंद से 26 साल छोटी हैं। मिलिंद की उम्र 53 साल है जबकि अंकिता की 27 साल।
दोनों के एज गैप को लेकर कई सवाल भी उठे, लेकिन कभी इनके प्यार के बीच उम्र का फासला नहीं आया।
अंकिता, मिलिंद की दूसरी वाइफ हैं। पहले मिलिंद ने साल 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए।
इंस्टाग्राम पोस्ट
बीच के किनारे अंकिता-मिलिंद
इंस्टाग्राम पोस्ट