
पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरज़ादा के सपोर्ट में उतरीं ये अभिनेत्रियां, शेयर की न्यूड तस्वीरें
क्या है खबर?
पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरज़ादा पिछले लंबे समय से सुर्खियों में हैं।
पहले राबी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर मुद्दे पर आत्मघाती हमले की धमकी देने की वजह से लाइमलाइट में रहीं थीं।
इसके बाद सोशल मीडिया पर प्राइवेट तस्वीरें लीक होने के कारण वह लाइमलाइट में रहीं थीं। तस्वीरें लीक होने के बाद राबी ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया।
राबी के सपोर्ट में अब मुंबई बेस्ड पाकिस्तान-अफगान मूल की एक्ट्रेस मलिशा हिना खान उतर गईं हैं।
सोशल मीडिया
नया ट्विटर अकाउंट बना मलिशा ने शेयर की तस्वीरें
राबी को सपोर्ट करते हुए मलिशा ने मंगलवार को अपनी बोल्ड-न्यूड तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें कि दिस अकाउंट से मलिशा ने तस्वीरें शेयर कीं उसे हाल ही में बनाया गया। इस अकाउंट की बायो में लिखा है, मुंबई बेस्ड पाकिस्तान-अफगान मूल की एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल।
इसी अकाउंट से मलिशा ने तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ में उन्होंने #SupportRabiPirzada #iamrabipirzada #iamrabipeerzada जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया।
मलिशा ने तस्वीरें @MalishaOfficial नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।
जानकारी
इशिका बोराह ने भी राबी का किया समर्थन
मलिशा ही नहीं एक्ट्रेस इशिका बोराह भी राबी के सपोर्ट में उतरी हैं। इशिका ने भी राबी का समर्थन करते हुए अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर की हैं। इशिका ने @IshikaBOfficial नाम के ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कीं।
मामला
ऑनलाइन लीक हुए थे राबी के प्राइवेट वीडियोज़-तस्वीरें
मालूम हो कुछ दिन पहले राबी के प्राइवेट वीडियो-तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गईं थीं। ये तस्वीरें और वीडियोज़ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस वजह से राबी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।
राबी ने इसके बाद इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी।
राबी ने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं, राबी पीरज़ादा ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। अल्लाह मेरे पापों को माफ करे और मेरे प्रति लोगों के दिलों को नरम करे।'
मामले
इन कारण भी सुर्खियों में थीं राबी
राबी, कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी को धमकी देने की वजह से भी सुर्खियों में रहीं थीं। राबी ने पीएम मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी थी। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह सुसाइड जैकेट पहने दिखीं थीं।
राबी ने पीएम मोदी को कश्मीर मुद्दे पर सापों-मगरमचछों से भी डराने की कोशिश की थी।
उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह सांप पकड़े दिखीं थीं। राबी ने पीएम मोदी पर सांप छोड़ने की धमकी दी थी।