किम कार्दशियन ने शेयर की अपने बचपन की तस्वीरें, देखें पहले कैसी दिखती थीं हॉट मॉडल
हॉलीवुड की जानी मानी मॉडल और टीवी पर्सनालिटी किम कार्दशियन अपनी हॉटनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। किम के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं। किम लगातार अपनी अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके फोटोज को फैन काफी पसंद भी करते हैं। आज किम ने अपने पुराने दिनों की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
किम ने शेयर की बचपन की तस्वीर
किम ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की यादों को ताजा किया है। एक फोटो में किम अपनी बहन कर्टनी और अपनी दोस्त के साथ नज़र आ रही हैं। इस फोटो में किम काफी छोटी दिख रही हैं। यह उन दिनों की फोटो है जब किम ने अपने पैरेंट्स के साथ कमर्शियल के लिए शूट किया था। किम व उनकी बहन दोनों ही काले रंग के कपड़ों में दिखाई दे रही हैं।
अपनी बहन और दोस्त के साथ किम
फोटो में क्यूट नज़र आ रहीं किम
किम ने एक और फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह काफी क्यूट नज़र आ रही हैं। फोटो के कैप्शन में किम ने 1992 लिखा है। किम की उम्र उस समय लगभग 12 साल रही होगी।
साल 1992 में किम
तस्वीर में स्टाइलिश नज़र आ रहीं किम
किम की अगली फोटो साल 1993 के सरप्राइज बर्थडे पार्टी के दौरान की है। इस फोटो में किम आश्चर्यचकित नज़र आ रही हैं। उस समय वह उनका तेरहवां जन्मदिन था। बता दें कि किम का जन्म 21 अक्टूबर, 1980 में हुआ था। तस्वीर में किम ने सफेद रंग का टॉप पहना हुआ है और वह काफी स्टाइलिश भी नज़र आ रही हैं। किम समय-समय पर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
साल 1993 के बर्थडे पार्टी के दौरान किम
मिनी स्कर्ट-टॉप पहने किम
किम की अगली फोटो साल 1995 की है। इस तस्वीर में वह काफी बबली नज़र आ रही हैं। तस्वीर में किम ने मिनी स्कर्ट और टॉप पहना हुआ है। फोटो में किम के बाल छोटे नज़र आ रहे हैं।
15 साल की उम्र में किम
तस्वीर को पसंद कर रहे फैन्स
किम ने एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ नज़र आ रही हैं। कैप्शन में किम ने लिखा है, 'मैं हमेशा थ्री स्ट्रिप और टी-शर्ट ही पहनती थी।' यह तस्वीर उनके कॉलेज की समय की लग रही है। किम की इस थ्रो-बैक तस्वीर को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई फैन्स ने किम की इस तस्वीर को प्यारा बताया है।
स्कूल के दिनों के दौरान किम
कौन हैं किम कार्दशियन?
38 वर्षीया किम कार्दशियन मशहूर अमेरिकी मॉडल, अभिनेत्री और टीवी पर्सनालिटी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 13 करोड़ से अधिक और ट्विटर पर 6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।