Page Loader
रणबीर के साथ ब्रेकअप पर बोलीं कैटरीना, जानें क्या कुछ कहा

रणबीर के साथ ब्रेकअप पर बोलीं कैटरीना, जानें क्या कुछ कहा

May 14, 2019
03:15 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियोंं में छाईं रहती हैं। एक समय था जब कैटरीना, रणबीर कपूर के साथ रिश्तें में थीं। लेकिन दोनों के ब्रेकअप ने अचानक सभी को चौंका दिया था। हालांकि, दोनों के अलग होने का कारण सामने नहीं आया था। हाल ही में कैटरीना ने इस पर बात की और बताया कि कैसे ब्रेकअप के बाद वह अपना सारा ध्यान काम पर देने में कामयाब हो पाईं।

इंटरव्यू

कैटरीना ने ब्रेकअप से उबरने पर कहा ये

एली मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में जब कैटरीना से पूछा गया कि कैसे वह रणबीर से हुए ब्रेकअप से उबरीं और अपना सारा फोकस काम पर कर पाईं। जवाब में कैट ने कहा, "इस समय उनकी जिंदगी में 80% काम हैं और उनकी पर्सनल जिंदगी 20% है।" उन्होंने आगे कहा, "इस समय काफी सारा काम है, मैं इसे अच्छाई के तौर पर लेती हूं। लेकिन जब मेरी पर्सनल लाइफ में दिक्कत थी तो यह मेरे कंट्रोल में नहीं था।"

विचार

भगवान पर विश्वास करते हैं तो ब्रेकअप से बाहर आ जाएंगे- कैटरीना

कैटरीना ने कहा, "यह पता लगा पाना वाकई मुश्किल है कि आखिर हुआ क्या था।" साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर उनकी सोच अलग है। उन्होंने कहा, "ठीक है, (ब्रेक-अप) खराब है, भयानक है, यह दुनिया में सबसे बुरी चीज है। लेकिन अगर आप वास्तव में अपने भगवान पर विश्वास करते हैं, तो आप बेहतर महसूस करेंगे और इससे बाहर आ जाएंगे।" कैैटरीना के अनुसार युवा लड़कियां उन्हें सुन रही होंगी और आशा है उन्हें इससे मदद भी मिलेगी।

रिलेशन

छह साल तक रिलेशन में थे रणबीर-कैटरीना

बता दें कि कैटरीना और रणबीर की लव स्टोरी लंबे समय तक सुर्खियोंं में रही थी। लगभग छह साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अचानक अलग हो गए थे। हालांकि, दोनों के अलग होने के कारणों का कभी खुलासा नहीं हुआ। रणबीर की बात करें तो वह इन दिनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। खबरें हैं कि जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं। वहीं, कैटरीना फिलहाल सिंगल हैं।

प्रोजेक्ट्स

इन फिल्मों में नजर आएंगी कैटरीना

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना की आने वाली फिल्म 'भारत' है। 'भारत' 5 जून, 2019 को रिलीज़ होने वाली है। इसमें कैटरीना के अलावा सलमान खान, दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कैटरीना, रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाली हैं। फिल्म में कैटरीना के अपोजिट अक्षय कुमार है। 'सूर्यवंशी' पुलिस वाले की कहानी पर आधारित है। 'सूर्यवंशी' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।