Page Loader
कंगना रनौत ने मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को लगाई लताड़, जानिए क्या कहा
मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा

कंगना रनौत ने मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को लगाई लताड़, जानिए क्या कहा

May 26, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। भले ही यह बेबाकपन उन्हें कई बार महंगा पड़ चुका है, लेकिन वह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपने दिल की बात कहने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में कंगना ने मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर जाने वाली लड़कियों पर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। आइए जानते हैं कंगना ने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।

रीट्वीट

कंगना ने एक पोस्ट काे किया रीट्वीट

कंगना ने एक पोस्ट रीट्वीट किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है, 'ये दृश्य है हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का। बैजनाथ मंदिर में ऐसे पहुंचे हैं, जैसे किसी पब या नाइटक्लब में गए हों। ऐसे लोगों मंदिर में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।' इसमें आगे लिखा गया है, 'मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं। मेरी सोच को अगर ये सब देखकर छोटा या घटिया कहा जाता है तो भी मुझे मंजूर है।'

नाराजगी

कंगना ने ऐसी लड़कियों को बताया मूर्ख

कंगना ने रीट्वीट करने के साथ-साथ इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने लिखा, 'ये वेस्टर्न कपड़े हैं, जिन्हें गोरे लोगों ने बनाया है और इनका प्रचार किया है। मैं एक बार वेटिकन में शॉर्ट्स और टीशर्ट में थी और मुझे परिसर में भी जाने की अनुमति नहीं थी। मुझे होटल वापस जाकर कपड़े बदलने पड़े।' उन्होंने लिखा, 'नाइट ड्रेस को कैजुअल कपड़े समझकर पहनने वाली ये लड़कियां आलसी और बेवकूफ हैं। इन मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कंगना का पोस्ट

ट्रोलिंग

लोग बोले- आपने ही इस फैशन को बढ़ावा दिया

कंगना के इस पाेस्ट के बाद जहां कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया, वहीं कुछ उनकी बात से सहमत नहीं हैं और उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कुछ लोग कंगना की छोटे कपड़ों में ली गईं तस्वीरें साझा कर उन्हें उपदेश देने के लिए मना किया। एक ने लिखा, 'आप लोगों ने ही इस तरह के कपड़ों को अपनी फिल्मों के जरिए प्रमोट किया है और जब लोग आपको कॉपी करते हैं तो आपको दिक्कत हो जाती है।'

आगामी फिल्में

कंगना की आने वाली फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी। इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। इसमें कंगना पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। इसके अलावा 'इमरजेंसी' उनके खाते से जुड़ी है, जिसमें कंगना अभिनय तो करेंगी ही, साथ-साथ इसके निर्देशन की कमान भी संभालेंगी। फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में कंगना मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म 'सीता' में भी कंगना नजर आएंगी, वहीं वह 'टीकू वेड्स शेरू' से बतौर निर्माता जुड़ी हैं।