LOADING...
कंगना रनौत ने अब इस अभिनेता को बताया 'वूमनाइजर', कहा- नहीं करता अपनी पत्नी से प्यार
कंगना रनौत ने रणबीर कपूर पर साधा निशाना? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

कंगना रनौत ने अब इस अभिनेता को बताया 'वूमनाइजर', कहा- नहीं करता अपनी पत्नी से प्यार

लेखन मेघा
Jul 30, 2023
03:11 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत ने बीते दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज के बाद करण जौहर पर निशाना साधा तो आज अभिनेत्री ने दो और बॉलीवुड सितारों को आड़े हाथ लिया है। दरअसल, कंगना को पता चला कि इंस्टाग्राम पर उनके नाम का इस्तेमाल करके एक स्कैम चल रहा है, जिसमें लोगों के अकाउंट हैक हो रहे हैं। ऐसे में कंगना ने स्क्रीनशॉट साझा किए और बिना नाम लिए ही रणबीर कपूर को लेकर चौंकाने वाले दावे कर दिए।

विस्तार

चंगु मंगू गैंग पर साधा निशाना

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए लिखा, 'आज सुबह पता चला कि फिल्म माफिया एक रैकेट चला रहा है, जो मेरे नाम पर अकाउंट हैक कर रहा है।' कंगना ने पोस्ट में लिखे मैनेजर के नाम को गलत बताया और कहा कि उनका ऐसा कोई ऑनलाइन मैनेजर नहीं हैं। उन्होंने लिखा, 'यह गैंग चंगु मंगू है, जिनकी फिल्म छुट्टी के दिन भी मणिकर्णिका (18 करोड़) की एक दिन की कमाई तक नहीं पहुंची, जिसे उन्होंने फ्लॉप घोषित किया था।'

विस्तार

ऋतिक के नाम पर कंगना के साथ हुई थी धोखाधड़ी

कंगना ने बताया कि कैसे ऋतिक रोशन होने का नाटक कर एक व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी। उन्होंने लिखा, 'फिल्म माफिया हमेशा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। मैंने जिस सुपरस्टार को डेट किया था, उसने बाद में दावा किया कि मैं किसी धोखेबाज को डेट कर रही थी।' उन्होंने लिखा, 'मेरा अकाउंट हैक कर गलत तरीके से चलाया गया। मुझे लगा कि वो तलाक से गुजर रहा है, लेकिन पता चला कि उसका इससे लेना-देना नहीं था।'

विस्तार

फिल्म माफिया की लगाई क्लास

कंगना ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म माफिया कैसे काम करते हैं। उन्होंने लिखा, 'वे थोक में नकली टिकट खरीदते हैं और कलेक्शन में हेराफेरी कराते हैं। वे जासूसी करते हैं और वाट्सएप डेटा भी खरीदते हैं। मैंने कई बार देखा है कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट और व्यक्तिगत जीवन की जानकारी लीक हो चुकी है।' उन्होंने लिखा, 'ये सिर्फ प्रतिभाहीन बेवकूफ लोग नहीं हैं, उनकी आपराधिक प्रवृत्ति है। मुंबई साइबर क्राइम कृपया कार्रवाई करें।'

विस्तार

रणबीर पर लगाए गंभीर आरोप?

कंगना ने बिना नाम लिए ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए लिखा, 'एक और सुपरस्टार जो वूमेनाइजर के रूप में जाना जाता है, मेरे घर पर आया और मुझसे उसे डेट करने की विनती करने लगा।' कंगना ने लिखा, 'वह छुपकर मुझसे मिलता, जब मैंने इस व्यवहार पर सवाल उठाया तो उसने कहा कि उसे पापा की परी को डेट करने के लिए ट्रिलॉजी का हिस्सा बनाया गया है, जिससे वह प्यार नहीं करता।'

विस्तार

शादी और बच्चे को बताया झूठा- कंगना

कंगना ने लिखा, 'मैंने मना कर दिया तो उसने अलग-अलग नंबर और अकाउंट से बात शुरू की, जब तक कि मैंने सभी को ब्लॉक नहीं कर दिया। उसने मेरे सभी डिवाइस हैक कर लिए थे।' उन्होंने लिखा, 'उसने यहां तक ​​कहा कि शादी झूठी थी और बच्चा फिल्म को प्रमोट करने की एक चाल थी। मुझे अब भी विश्वास नहीं होता कि कोई नैतिक रूप से इतना भ्रष्ट हो सकता है, इसलिए मैं उन्हें नष्ट करने के लिए कृतसंकल्प हूं।'

जानकारी

आलिया और रणबीर की शादी को बताया था फर्जी

कंगना ने इससे पहले भी आलिया और रणबीर की शादी को फर्जी बताया था। उनका कहना था कि दोनों अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं और साथ होने का दिखावा करते हैं। अभिनेत्री का तब भी पैसे के लिए शादी करने का आरोप था।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों का हिस्सा हैं कंगना

कंगना अब अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं, जो 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं तो अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े सहित कई सितारे इसका हिस्सा हैं। इसके अलावा वह 'तेजस' में दिखाई देने वाली हैं, जो 20 अक्टूबर रिलीज होगी। वह 'चंद्रमुखी 2' और नोटी बिनोदिनी की बायोपिक में भी शामिल हैं।