सुशांत की मौत के बाद जिया खान की मां ने सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दी है। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों का मानना है कि सुशांत को हमेशा एक आउटसाइडर महसूस करवाया गया। कई मौकों पर उनका मजाक उड़ाया जाता था। वहीं उनके करियर को भी बर्बाद करने की कोशिश की गई। इसी बीच अब दिवंगत अदाकार जिया खान की मां राबिया अमीन ने सलमान खान को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिससे हंगामा मच गया है।
मजाक उड़ाना भी हत्या से कम नहीं
जिया खान की मां राबिया ने लंदन ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए कहा, "मेरी संवदेनाएं सुशांत सिंह के परिवार के साथ हैं। यह दिल तोड़ने वाली खबर है। यह मजाक नहीं है।" उन्होंने कहा, "बॉलीवुड को अब बदलना होगा, बॉलीवुड को जागना होगा। इन्हें पूरी तरह से किसी को भी परेशान करना बंद करना होगा। मजाक उड़ाना भी एक तरह से किसी की हत्या करने जैसा ही है।"
फिर ताजा हो गया पुराना दर्द
राबिया ने आगे बताया, "यह देखकर मुझे 2015 की याद आ गई जब मैं CBI ऑफिसर से मिली थी। उन्होंने मुझे लंदन से बुलाया और कहा था कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं।' राबिया ने कहा, "जब मैं पहुंची तो उन्होंने बताया कि सलमान खान का फोन आया था। वह रोज फोन करते हैं और पैसे की बात करते हैं। कहते हैं लड़के से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्या कर सकते हैं मैडम।"
CBI ऑफिसर भी सलमान के कॉल्स से था परेशान
राबिया के कहा, "ऑफिसर भी इन सभी चीजों से नाराज दिख रहा था। इसके बाद मैं यह मामला लेकर दिल्ली के उच्च अधिकारियों तक गई और मैंने इसकी शिकायत की लेकिन अगर आप अपने पैसे से, दबाव से जांच को प्रभावित कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता कि एक नागरिक के तौर पर हम कहां जा रहे हैं।" उनका कहना है कि खड़े होइए और लड़िए। बॉलीवुड के इस जहरीले बर्ताव को रोकना होगा।
देखिए राबिया का वीडियो
जिया ने भी की थी आत्महत्या, सूरज पंचोली पर लगे थे आरोप
जिया खान ने 3 जून, 2013 को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। वह सिर्फ 25 साल की थीं। उस समय भी जिया की मौत पर कई सवाल खड़े हुए, जिनका जवाब आज तक किसी को नहीं मिल पाया। वहीं जिया की मां ने साफ शब्दों में कहा था कि आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया। जिया बॉलीवुड की एक उभरती हुई अदाकारा थीं।
सुशांत भी हो गए थे अपनी जिंदगी से निराश!
सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे। उनका यूं अचानक इस दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, वहीं कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।