Page Loader
प्रियंका के पति निक की एक्स गर्लफ्रेंड की डॉगी के साथ न्यूड फोटो हुई वायरल, देखें

प्रियंका के पति निक की एक्स गर्लफ्रेंड की डॉगी के साथ न्यूड फोटो हुई वायरल, देखें

Mar 25, 2019
09:57 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड गायिका और अभिनेत्री माइली साइरस अपने बोल्ड और हॉट अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं। माइली ने एक बार फिर सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। माइली ने अपने डॉग के साथ एक न्यूड तस्वीर शेयर की है।

सोशल मीडिया

माइली ने अपने डॉग के साथ शेयर की न्यूड तस्वीर

माइली ने शनिवार को एक रेगिस्तान के बीचो-बीच लॉन्ज चेयर पर अपनी न्यूज फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में माइली ने लॉन्ग बूट और हैट के अलावा कुछ भी नहीं पहना हुआ है। कैमरे को पोज देते हुए माइली अपने डॉगी को सहला रही है। इस तस्वीर में माइली के हाथ में टैटू भी नज़र आ रहा है। तस्वीर के कैपश्न में माइली ने लिखा, 'हैपी नैशनल पपी डे गंदे जानवर।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

माइली का इंस्टाग्राम पोस्ट

जानकारी

इसके पहले भी शेयर कर चुकी हैं न्यूड तस्वीर

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब माइली ने अपनी न्यूड तस्वीर शेयर की है। वह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इसके पहले भी अपनी न्यूड तस्वीर शेयर कर चुकी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

माइली पहले भी शेयर कर चुकी हैं न्यूड तस्वीर

इंस्टाग्राम पोस्ट

माइली का हॉट अंदाज

रिलेशन

निक जोनस को डेट कर चुकी हैं माइली

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में ही माइली ने ऑस्ट्रेलियन एक्टर लियाम हेम्सवर्थ से शादी रचाई थी। खास बात ये है कि लियाम, प्रियंका चोपड़ा के साथ हॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' में नजर आए थे। बता दें कि माइली, प्रियंका के पति निक जोनस को डेट कर चुकी हैं। दो साल डेटिंग के बाद दोनों साल 2007 में अलग हो गए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

पति के साथ माइली

इंस्टाग्राम पोस्ट

बोल्ड अंदाज में माइली

परिचय

डिज़नी के 'हैना मॉन्टेना' से हुईं थीं पॉपुलर

माइली, डिजनी के पॉपुलर शो 'हैना मॉन्टेना' से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में पॉपुलर हुईं थीं। इसमें दर्शकों द्वारा उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने कुछ म्यूजिक एलबम्स भी रिलीज़ किए। माइली ने 2008 में 'बोल्ट' नाम की फिल्म में अभिनय किया भी किया था। इसके अलावा वह कई और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। माइली के स्टाइल और ड्रेस सेंस को भी फैन्स खूब पसंद करते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

माइली की हॉट तस्वीर