
कंफर्म! 'कसौटी..' में हुई कमोलिका की वापसी, मिस्टर बजाज संग मिलकर लेगी प्रेरणा-अनुराग से बदला
क्या है खबर?
एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की 2' हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।
शो के ट्विस्ट और टर्न्स लगातार दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहते हैं।
अब शो में फिर से बड़ा धमाल होने वाला है।
कहा जा रहा है कि शो से ब्रेक लेकर गईं हिना खान यानी कमोलिका फिर से 'कसौटी जिंदगी की 2' में एंट्री लेने वाली हैं।
कमोलिका, अनुराग और प्रेरणा से अपना बदला लेने के लिए वापस लौटने वाली हैं।
प्रोमो
अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में आएगी नई कसौटी
कमोलिका एक बार अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में नई कसौटी खड़ी करने वाली है।
दरअसल, शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिख रहा है कि हिना, मिस्टर बजाज को कुछ डॉक्यूमेंट्स देंगी। इ
स पर मिस्टर बजाज कह रहे हैं कि यह शायद उनके पति की जिंदगी में तबाही मचा सकता है।
इस पर कमोलिका कहती है कि वह हमेशा के लिए अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी को बर्बाद करना चाहती है।
जानकारी
प्रेरणा की मां को चोरी के आरोप में किया जाएगा गिरफ्तार
वहीं, इस प्रोमो में यह भी दिख रहा है कि प्रेरणा की मां( वीना) को बासु हाउस से नेकलेस चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा भी कमोलिका की एंट्री के बाद शो में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।
फिल्म स्क्रीनिंग
कान्स में इसी साल हिना ने किया डेब्यू
मालूम हो कि हिना ने अपने फिल्मों के कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए शो सो ब्रेक लिया था।
इसके अलावा उन्होंने इसी साल कान्स में अपना डेब्यू भी किया है। कान्स में हिना के लुक को काफी सराहा गया था।
बता दें कि हिना, कान्स में अपनी फिल्म 'लाइन्स' के स्क्रीनिंग के लिए फहुंची थीं।
'लाइन्स' की कहानी करगिल वार पर आधारित है।
इसके अलावा वह इंटरनेट पर अपने लुक के जलवे भी बिखेरती हैं।
रीएंट्री
हिना का वापसी होगी मजेदार
वहीं, कमोलिका ने जिस तरह से सीरियल से एक्जिट किया था ऐसे में माना जा रहा था कि वह कभी भी शो में वापसी कर सकती है।
सीरियल में कमोलिका की मौत काफी मिस्ट्री भरी रही थी।
कहा यह भी जा रहा था कि कमोलिका के किरदार में हिना को मेकर्स रिप्लेस करने वाले हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
यकीनन हिना को ही कमोलिका के रूप में एक बार फिर देखना काफी मजेदार होगा।
परेशानी
प्रेरणा-अनुराग के लिए खड़ी होंगी नई चुनौतियां!
'कसौटी जिंदगी की-2' में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
शो में मिस्टर बजाज की एंट्री हो चुकी है। इस किरदार में करण सिंह ग्रोवर का लुक हाल ही में ऑउट किया गया था जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया।
शो में लंबे समय से दर्शकों को मिस्टर बजाज की एंट्री का इंतजार था।
अब देखना होगा कमोलिका और मिस्टर बजाज मिलकर अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में क्या कसौटी खड़ी करते हैं।