LOADING...
आर्थिक परेशानी के कारण 'हमारी बहू सिल्क' की अभिनेत्री चाहत पांडे ने की आत्महत्या की कोशिश

आर्थिक परेशानी के कारण 'हमारी बहू सिल्क' की अभिनेत्री चाहत पांडे ने की आत्महत्या की कोशिश

May 18, 2020
05:42 pm

क्या है खबर?

देशभर में किए गए लॉकडाउन की वजह से हर कोई परेशान है। वहीं सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की भी शूटिंग रोक दी गई है। इस कारण सितारों की भी पेमेंट रुक चुकी है। छोटे पर्दे की हस्तियां इससे इतनी परेशान हो चुकी हैं कि उन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा। ऐसे में अब 'हमारी बहू सिल्क' के अभिनेता जान खान ने खुलासा है कि शो में अहम किरदार निभाने वाली चाहत खन्ना ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

पेमेंट

पिछले साल से नहीं मिली सितारों को पेमेंट

पिछले साल जीटीवी पर 3 जून को 'हमारी बहू सिल्क' सीरियल लॉन्च किया गया था। हालांकि, छह महीने बाद ही अचानक इसे 8 नवंबर को इसका प्रसारण बंद कर दिया गया। इस सीरियल में जान खान, चाहत पांडे, शौर्य सहगल, उर्वी सिंह और रीवा चौधरी को मुख्य किरदारों में देखा जा रहा था। हैरान करने वाली खबर है कि इसके कलाकारों और क्रू मेंबर्स को एक साल से पेमेंट नहीं मिली। अब प्रोड्यूसर्स ने फोन भी उठाना बंद कर दिया।

खुलासा

मां ने वक्त पर आकर बचा ली जान

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जान ने शो के प्रोड्यूसर्स के लापरवाह और खराब बर्ताव का भी खुलासा किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि शो में उनकी पत्नी पाखी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री चाहत पांडे ने आर्थिक तौर पर इतनी परेशान हैं कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की। जान खान ने बताया, "चाहत ने जब आत्महत्या करने जा रही थी तभी उनकी मां वहां आ गईं और उन्होंने उसे इतना बड़ा कदम उठाने रोक लिया।"

Advertisement

परिवार

अपने घर में कमाने वाली अकेली सदस्य हैं चाहत

जान ने कहा, "चाहत ने अपने एक्ट्रेस बनने के लिए बहुत मेहनत की है। उनके लिए यह पैसा बहुत मायने रखता है। उन्होंने पहली बार इतनी बड़ी रकम कमाई थी।" जान ने आगे बताया, "चाहत अपने घर में कमाने वाली एकलौती सदस्य हैं। उनके पिता नहीं हैं और उनके दोनों भाई अभी काफी छोटे है। चाहत की मां घर पर ही रहकर उनके भाईयों और घर की देखभाल करती हैं।"

Advertisement

परेशानी

पूरा क्रू अपने पैसों के लिए परेशान

जान ने बातचीत में आगे बताया कि शो के बाकी क्रू मेंबर्स उन्हें फोन कर रहे हैं और उनसे पैसों की मदद करने के लिए कहते हैं। सभी का कहना है कि वह प्रोड्यूसर्स से बात करें और उनके पैसे दिलवाए। जान ने कहा, "हमने इस सीरियल की शूटिंग के दौरान पूरे दिल से काम किया था। लेकिन अब स्पॉट दादा, सेटिंग से लेकर पूरा क्रू अपने पैंसों के लिए रो रहा है।"

हालिया मामला

अभिनेता मनमीत ने आर्थिक परेशानी के कारण की आत्महत्या

गौरतलब है कि इससे पहले ही में खबर आई थी कि छोटे पर्दे केही मशहूर अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महात्या कर ली। लॉकडाउन के कारण उनके सभी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग बंद हो गई थी और ऐसे में उनकी पेमेंट आनी भी बंद हो गई। मनमीत के सिर पर काफी कर्ज हो चुका था। जिसे लेकर वह डिप्रेशन में जा चुके हैं और शुक्रवार को वह हमेशा के लिए इस दुनिया से रुखसत हो गए।

Advertisement