गर्लफ्रेंड संग बीच पर मस्ती कर रहे फरहान अख्तर की फोटो वायरल, देखें तस्वीरें
क्या है खबर?
फरहान अख्तर इन दिनों फिल्मों से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
फरहान, शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं।
दोनों एक दूसरे को अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर टैग करते रहते हैं।
हाल ही में शिबानी-फरहान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ये तस्वीरें शिबानी-फरहान की बीच वैकेशन की हैं।
इन तस्वीरों को देखकर आप कह सकते हैं कि दोनों एक साथ काफी खुश है।
केमिस्ट्री
तस्वीरों में दिख रही फरहान-शिबानी की सिजलिंग तस्वीर
शिबानी इन तस्वीरों में ब्राउन कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं और फरहान ने शॉर्ट्स पहना हुआ है। दोनों पानी में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में फरहान ने शिबानी को पीछे से पकड़ा हुआ है। फरहान तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं।
वहीं, शिबानी इस तस्वीर में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों काफी सिजलिंग अवतार में नज़र आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
बीच में मस्ती करते शिबानी-फरहान
जानकारी
पोज में काफी हॉट नजर आ रही हैं शिबानी-फरहान
शिबानी-फरहान की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शिबानी अपनी बिकिनी को संभालती हुई नज़र आ रही हैं। इस पोज में शिबानी काफी हॉट नजर आ रही हैं। बीच में खड़ी शिबानी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
बीच पर शिबानी-फरहान
वेकेशन
फरवरी में मैक्सिको छुट्टियां मनाने गए थे शिबानी-फरहान
इसके पहले शिबानी और फरहान फरवरी में मैक्सिको छुट्टियां मनाने गए थे।
शिबानी ने वहां से काफी सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
शिबानी की ज्यादातर फोटोज को फरहान ने क्लिक किया था।
शिबानी की इन फोटोज ने इंटरनेट में काफी तहलका मचाया था।
शिबानी ने एक फोटो फरहान के साथ भी शेयर की थी। फोटोज में शिबानी बिकिनी पहने नजर आ रहीं हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पानी को निहारतीं शिबानी
जानकारी
फरहान के परिवार के साथ शिबानी ने मनाई थी होली
इसके पहले शिबानी फरहान के परिवार के साथ होली पार्टी करती नज़र आईं थीं। पार्टी को शबाना आजमी ने होस्ट किया था। शिबानी ने इसकी फोटो भी शेयर की थी। फोटो में फरहान के अलावा जावेद अख्तर भी नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
होली पार्टी में शिबानी-फरहान के साथ जावेद
शादी
इस साल के अंत तक कर सकते हैं फरहान-शिबानी शादी
गौरतलब है कि फरहान और उनकी पत्नी अधूना अख्तर का तलाक शादी के 15 साल बाद 2017 में हुआ था जिसके बाद फरहान, शिबानी के करीब आ गए।
वहीं, फरहान-शिबानी के शादी करने की अटकलें भी ज़ोरों पर हैं।
खबरों के मुताबिक, फरहान-शिबानी इस साल के अंत तक या फिर साल 2020 की शुरुआत में शादी कर सकते हैं।
शिबानी, फरहान की बेटियों के साथ भी अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं।