इस टेलीविज़न अभिनेत्री का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक, वीडियो कॉल में अश्लील हरकतें करते दिखा शख्स
टेलीविज़न अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। दरअसल, तेजस्वी का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी ने दी है। तेतस्वी का कहना है कि अपराधी उनके व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अश्लील वीडियो कॉल्स करने के लिए कर रहा है। इस पूरे मामले पर अब तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है और बताया है कि आरोपी किस तरह से उनके कॉन्टेक्ट्स को परेशान कर रहा है।
वीडियो कॉल पर गलत हरकत करते दिखता है आरोपी- तेजस्वी
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने बताया, "जिसने मेरा व्हाट्सऐप अकाउंट हैक किया है वह मेरे कान्टेक्ट्स से दोस्ताना लहजे में बात कर रहा है। वह एक लिंक शेयर कर रहा है और उनसे कोड को भेजने के लिए कह रहा है जो उन्होंने रिसीव किया है। जैसे ही वह उसे कोड भेजते हैं वह वीडियो कॉल शुरू करता है।" अभिनेत्री ने आगे बताया, "जैसे ही वीडियो कॉल उठती है तो सामने से इंसान गलत हरकतें करते दिखता है।"
वीडियो कॉल में दिखा न्यूड आदमी- तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे बताया, "कल (रविवार) को मैं कलर्स टीवी के एक स्पेशल एपिसोड का शूट मीरा रोड पर कर रही थी। मुझे एक वीडियो कॉल आया, उस वक्त मेरे आस-पास कई लोग मौजूद थे। मैंने जैसे ही वीडियो कॉल को आंसर किया तो मुझे सामने एक न्यूड आदमी दिखाई दिया। मैं यह देख कर कांप गई।" अभिनेत्री ने आगे बताया कि ऐसे ही कई कॉल्स इंडस्ट्री के उनके दोस्तों को भी किए गए।
करिश्मा, तान्या शर्मा को भी आरोपी ने किए कॉल
स्पॉटबॉय को तेजस्वी ने यह भी बताया कि करिश्मा तन्ना, तान्या शर्मा और कई अभिनेत्रियों को कॉल किए। तेजस्वी ने बताया कि करिश्मा और उनकी कई दोस्तों ने इस पर चिंता जताते हुए उन्हें वीडियो कॉल्स के बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा- तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे बताया, "मैंने साइबरक्राइम सेल को कॉल किया है। साइबरक्राइम ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है। चूंकि मैं सुबह तीन बजे तक शूट कर रही थी ऐसे में मुझे थाने जाने का समय नहीं मिला है। हालांकि, मैं बहुत जल्दी ही पुलिस स्टेशन जाने वाली हूं।" देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी की शिकायत पर पुलिस कितनी जल्दी आरोपी को पकड़ लेती है।
इन सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं तेजस्वी
तेजस्वी की बात करें तो वह इस समय कलर्स के 'कर्ण संगिनी' में उर्वी के किरदार में नज़र आ रही हैं। इसके अलावा तेजस्वी, 'ससुराल सिमर का', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।