भाजपा नेता का दावा- बॉलीवुड सितारों के पाकिस्तान और ISI के साथ रिश्ते
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड का एक भयानक चेहरा सामने आया है। हालांकि, इस माया नगरी के कई ऐसे राज है जिनसे अब भी पर्दा उठना बाकी है। अब भाजपा के उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने बॉलीवुड की कई हस्तियों पर संगीन आरोप लगाए हैं। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड का पाकिस्तान, ISI और टोनी अशाई से रिश्ता है। अब इन सितारों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात सामने आई है।
ट्वीट्स के बाद मचा हंगामा
इस विवाद की शुरुआत अल इसकंदर नाम के यूजर द्वारा किए गए कुछ ट्वीट्स के जरिए हुई। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'कश्मीरी युवाओं को पत्थर और हथियार उठाने के लिए भड़काने वाला टोनी अशाई खुद कैलिफॉर्निया में अपने घर में बैठा है। उसका बेटा बिलाल अशाई हाल ही में लॉस एंजेलिस ने मास्टर्स की डिग्री हासिल कर चुका है।' उन्होंने अपने अगले ट्वीट में करण जौहर और शाहरुख खान की टोनी के साथ तस्वीर भी शेयर की है।
देखिए शाहरुख और करण जौहर की तस्वीरें
मोदी जिंदाबाद कहने पर भड़क पड़ा था टोनी का भाई
अल ने एक ट्वीट में लिखा, 'टोनी जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट संगठन (JKLF) का सदस्य हैं। जबकि उसका बेटा बिलाल MSA का मेंबर है।' उन्होंने आगे लिखा कि टोनी अशाई ISI के पेरोल पर है। जो जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में स्थित लोगों के साथ संपर्क में है। अल ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया था जिसमें एक शख्स के 'मोदी जिंदाबाद' कहने पर टोनी अशाई का भाई आर्थर उसे धमकाने लगा था।
शाहरुख खान और गौरी खान के टोनी अशाई से है कारोबारी रिश्ते
बता दें कि टोनी अशाई कैलिफॉर्निया में अपने भाई आर्थर के साथ मिलकर एक आर्किटेक्च कंपनी चलाते हैं। चंडीगढ़ से आर्किटेक्चर का कोर्स करने के बाद टोनी ने अमेरिका ने मास्टर ड्रिग्री हासिल की। अल अपने ट्वीट में इस बात का भी खुलासा कर चुके हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के टोनी अशाई के साथ कारोबारी रिश्ते हैं। टोनी ने कई बार गोरी के साथ काम किया है।
अक्षय कुमार के साथ टोनी
रेहान सिद्दीकी भी है बॉलीवुड सितारों के करीब
टोनी अशाई के अलावा सोशल मीडिया पर रेहान सिद्दीकी का नाम भी छाया हुआ है। अमेरिका में एक रेडियो कंपनी का मालिक और इवेंट मैनेजर रेहान पाकिस्तानी है और बॉलीवुड हस्तियों का काफी करीबी माना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह कई बॉलीवुड सितारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स का आयोजन कर चुका है। पिछले साल भी इसने एक इवेंट के लिए उदित नारायण, सलमान खान और दिलजीत दोसांझ जैसी हस्तियों को इस इवेंट का नोटिंस भेजा गया था।
बॉलीवुड सितारों से किया बैजयंत ने आग्रह
बैजंयत ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'बेहद चौंकाने वाली कुछ कड़ियां सामने आई हैं। इनमें बॉलीवुड की कुछ हस्तियों का निजी और बिजनेस को लेकर पाकिस्तान और NRI लोगों के साथ करीबी रिश्ते हैं।' उन्होंने इसमें आगे लिखा, 'इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये जम्मू-कश्मीर में हिंसा बढ़ाते हैं। पाकिस्तानी सेना और ISI से इनके रिश्तों के सबूत हैं। मैं बॉलीवुड के देशभक्त लोगों से यही कहूंगा कि उन लोगों का नाम उजागर करें।'