-
07 Apr 2019
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा बाथटब में दिख रहीं ग्लैमरस, देखें वायरल तस्वीरें
-
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा इन दिनों स्टार प्लस के टेलीविजन शो 'नजर' से घर-घर में पहचान बना रही हैं।
शो, टीआरपी में काफी अच्छा कर रहा है। वहीं, मोनालिसा की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है।
हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कई हॉट फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
मोनालिसा की फोटो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
-
सोशल मीडिया
फोटो में स्टनिंग लग रहीं मोनालिसा
-
मोनालिसा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पानी में बैठी नज़र आ रही हैं। तस्वीर में वह पूल के अंदर काले रंग का टॉप पहना हुआ है।
तस्वीर में उनकी आंखें बंद हैं। पोज में मोनालिसा पानी में बैठ कर रिलेक्स मूड में नज़र आ रही हैं।
यह तस्वीर उनके फैन्स को मदहोश कर रही है। तस्वीर में मोनालिसा काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं।
फोटो में उनके चेहरे का एक्सप्रेशन जबरदस्त दिख रहा है।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
मोनालिसा का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
Mermaid 🧜♀️.... #mohana #nazar Pic Credit : my partner @abbas_ratansi93
A post shared by aslimonalisa on
-
जानकारी
बाथटब में ग्लैमरस अंदाज में मोनालिसा
-
इसके पहले मोनालिसा ने बाथटब में नहाती हुई एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह काले ब्लाउज और लंबी स्कर्ट में बाथटब में बैठी हुई दिखाई दे रही थीं। इस तस्वीर में मोनालिसा काफी बोल्ड नजर आ रही थीं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
हॉट अंदाज में मोनालिसा
-
A post shared by aslimonalisa on
-
किरदार
'नजर' में डायन के किरदार में नजर आ रहीं मोनालिसा
-
बता दें कि मोनालिसा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर लगभग बीस लाख फॉलोवर्स हैं।
मोनालिसा 'नजर' में एक डायन का रोल प्ले कर रही हैं।मोनालिसा का शो में अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। मोनालिसा अपने शो से कई सारी फोटो और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
शो में मोनालिसा का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
पूल किनारे पोज देती मोनालिसा
-
A post shared by aslimonalisa on
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
बोल्ड अंदाज में मोनालिसा
-
-
करियर
'बिग बॉस 10' में आ चुकी हैं नज़र
-
बता दें कि मोनालिसा ने भोजपुरी की 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
इसके साथ ही उन्होंने हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, उड़िया, और बंगाली जैसी कई भाषाओं वाली फिल्मों में भी काम किया है।
मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है।
मोनालिसा, 'बिग बॉस' के सीजन दस की कंटेस्टेंट भी रही हैं। शो से मोनलिसा को अलग पहचान मिली थी।
इस शो में मोनालिसा के सेक्सी अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
वर्क ऑउट करतीं मोनालिसा
-
Plank ... Also Called : The Perfect Full Body Drill ... #plank #workout #motivation #fitness
A post shared by aslimonalisa on
- बॉलीवुड समाचार
- मनोरंजन