क्या रणबीर कपूर ने महेश भट्ट से मांग लिया आलिया भट्ट का हाथ? जानें सच्चाई
क्या है खबर?
आलिया भट्ट को लेकर खबरें हैं कि वह इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, इस बारे में रणबीर और आलिया दोनों ने कभी खुलकर बात नहीं की है।
रणबीर-आलिया अक्सर एक साथ स्पॉट होते रहते हैं।
लंबे समय से आलिया और रणबीर की शादी करने की खबरें हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रणबीर ने आलिया से शादी के लिए उनके पिता महेश भट्ट से उनका हाथ मांगा है।
जानकारी
रणबीर ने मांगा आलिया का हाथ- रिपोर्ट
दरअसल, मुंबई मिरर की रिपोर्ट में कहा गया था कि रणबीर ने फाइनली महेश भट्ट से मुलाकात कर आलिया का हाथ मांग लिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि रणबीर-आलिया की शादी साल 2020 में हो सकती है।
जानकारी
ऋषि के भारत लौटते आलिया-रणबीर करेंगे शादी- रिपोर्ट्स
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ऋषि के भारत लौटने के बाद आलिया-रणबीर शादी कर लेंगे।
ऋषि, कैंसर के इलाज के लिए पिछले लंबे साल से न्यूयॉर्क में हैं। ऋषि को इसी साल अप्रैल में कैंसर फ्री घोषित कर दिया गया था। इस समय वह अपनी बीमारी से रिकवर कर रहे हैं।
मालूम हो कि आलिया और रणबीर दोनों समय-समय पर ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क जाते रहते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
रणबीर के परिवार के साथ आलिया
जानकारी
आलिया ने ऑर्डर किया सब्यासाची का लहंगा!
वहीं, इसके पहले एक और रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह कहा गया था कि आलिया ने अगले साल होने वाली अपनी शादी के लिए सब्यासाची का लहंगा तक ऑर्डर कर दिया है।
बयान
यह सब खबरें बकवास- मुकेश भट्ट
अब इन रिपोर्ट्स पर आलिया के चाचा मुकेश भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुकेश ने इन सभी खबरों को महज अफवाह बताया है। मुकेश ने इन डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, "यह सब बकवास है। कौन यह सब अफवाहें फैला रहा है?"
रिएक्शन
मुझे आलिया-रणबीर की जोड़ी पसंद- राहुल भट्ट
वहीं, आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट का कहना है कि उन्हें शादी की प्लानिंग के बारे में कुछ पता नहीं है।
राहुल ने कहा, "आलिया मेरी सौतेली बहन है। हम साथ नहीं रहते हैं। मुझे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन मुझे उनकी (रणबीर-आलिया) की जोड़ी पसंद है।"
राहुल ने यह भी कहा, "अगर मुझे शादी में आमंत्रित किया जाता है तो मैं इसका हिस्सा जरूर बनूंगा।"
फिल्म
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर एक साथ पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैं।
फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म पहले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होनी थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया।
अब 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल रिलीज़ होगी।
इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नज़र आएंगी।