Page Loader
कंगना रनौत ने उड़ाया एक्टिंग का मजाक तो आलिया भट्ट ने कही ये बात

कंगना रनौत ने उड़ाया एक्टिंग का मजाक तो आलिया भट्ट ने कही ये बात

Apr 13, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

अपने बेबाक बयानों से जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक बार फिर आलिया भट्ट पर निशाना साधा था। आलिया को करण जौहर की कठपुतली कहने के बाद कंगना ने हाल ही में एक और हमला करते हुए कहा था कि आलिया जैसी औसत ऐक्ट्रेस के साथ तुलना होने पर वह शर्मिंदा महसूस करती हैं। अब आलिया ने कंगना के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिएक्शन

आलिया ने कहा ये

कंगना के बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए आलिया ने कहा, "मैं कंगना के काम की इज्जत करती हूं, मैं उनके विचारों का भी सम्मान करती हूं। अगर वह ऐसा कुछ कह रही हैं तो इसके पीछे जरूर कोई कारण होगा।" आगे आलिया ने कहा, "'राजी' देखने के बाद उन्होंने मेरी कितनी तारीफ की थी। और मुझे सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।अगर मैं कड़ी मेहनत करूं तो हो सकता है कि वह मेरे काम की प्रशंसा दोबारा करें।"

शाब्दिक वार

क्या कहा था कंगना ने

'मणिकर्णिका' की तुलना 'गली बॉय' से करने पर कंगना भड़क गईं थीं। कंगना ने कहा था, यह मुझे शर्मिंदा करने जैसा है, 'गली बॉय' के परफॉर्मंस में पीछे करने जैसा क्या है, वही गुस्सैल मुंहफट लड़की, एक आजाद और सशक्त महिला को दिखाने का पुराना फॉर्मूला, मुझे शर्मिंदा ना करें, प्लीज। आगे कहा, मीडिया ने इन फिल्मी बच्चों को ज्यादा ही प्यार दिया है, इनके औसत काम की सराहना करना बंद करें, वरना अभिनय का दर्जा कभी बढ़ नहीं पाएगा।'

जानकारी

पहले भी साध चुकी हैं निशाना

बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब कंगना ने आलिया पर निशाना साधा था। इसके पहले भी कंगना ने आलिया पर निशाना साधते हुए उन्हें करण जौहर की कठपुतली कहा था।

सिलसिला

आगे भी तीखे हमले करेंगी कंगना!

कंगना के बयानों पर आलिया ने पहले भी कैट फाइट से बचते हुए कुछ पलटवार नहीं किया था। इस बार भी आलिया ने कंट्रोवर्सी से बचते हुए बाहर का रास्ता चुना और कंगना पर कोई तीखा पलटवार नहीं किया है। ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कंगना का शाब्दिक हमलों का ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा या फिर वह यहीं चुप होकर आगे कुछ भी नहीं बोलेंगी।